चतुर्दशी या अमावस्या के दिन करें केसर के धूप का टोटका ,पितृदोष हो जाएगा दूर 

 

पितृदोष कैसे दूर करें ? जानिए आसान उपाय

पितृदोष के लक्षण 

पितृदोष जिस भी घर मे रहता है वहां लगातार किसी न किसी सदस्य को बीमारी बानी रहती है । घर मे धनाभाव बना रहता है । कोई भी काम नौकरी और व्यवसाय नही चलता है चाहे जितनी मेहनत की जाए । 

अगर किसी के ऊपर पितृदोष का साया है तो उसे  चतुर्दशी या अमावस्या के दिन केसर का धूप देने से पितृदोष दूर होता है । घर के ऐसे कोने का।चुनाव करना है कि वह दक्षिण पश्चिम दिशा में हो और वहां नैऋत्य को जिसे कहा जाता है वहां केसर का धूप जलाने से पितृ खुश होते हैं और घर का वातावरण ठीक होता है । काम मे जो भी बाधाएं हैं वह दूर होते हैं सुख समृद्धि आती है ।

केसर का धूप 

केसर का धूप मार्किट में बड़े आसानी के साथ मिल जाता है और इसकी सबसे बड़ी पहचान इसकी खुशबू है । केसर का धूप कहीं भी जलाया जाए तो वहां का वातावरण काफी शुद्ध हो जाता है । 

केसर का टीका से सम्मोहन 

जिन लोगों को पितृ दोष है उन्हें केसर का टीका भी लगाना चाहिए इससे भी सम्मोहन शक्ति बढ़ती है और जिस भी काम के लिए कहीं जाते हैं यो उसमें सफलता भी मिलती है ।