Shukra Grah Gochar May 2024: कब होगा शुक्र ग्रह गोचर, किन राशियों पर होगा इसका असर?
 

Shukra Grah Transit May 2024: When will Venus transit take place, which zodiac signs will it affect?
 
किन राशियों पर होगा इसका असर
Shukra Grah Gochar May 2024 : 19 मई को शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ होने वाला है. आइए जानते हैं कि किन राशियों पर पड़ेगा शुक्र गोचर का समय और राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में.

शुक्र ग्रह गोचर का समय और तारीख

Shukra Grah Gochar May 2024 Date and Time : शुक्र ग्रह हो सभी ग्रहों में सबसे शुभ माना गया है. शुक्र के राशि परिवर्तन से हर किसी के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव जरूर आता है. मई में शुक्र अपनी उच्च राशि वृषभ में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र 19 मई की सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रस्थान करेंगे। शुक्र के शुभ प्रभाव से कुछ राशियों के जीवन में धन और भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। शुक्र देव प्रेम, ऐश्वर्य, वैभव, सौंदर्य के प्रतीक माने गए हैं. जिन जातकों की जन्म कुंडली में शुक्र मजबूत होते हैं, वे लोग बहुत वैभवशाली और विलासिता भरा जीवन जीते हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र गोचर का प्रभाव किन-किन राशियों पर पड़ेगा...

शुक्र गोचर का राशियों पर अनुकूल असर (Shukra Gochar Ka Prabhav)

मेष राशि (Aries)

Shukra Grah Gochar Effect in Mesh Rashi : मेष राशि का स्वभाव ऊर्जा भरा होता है. शुक्र के गोचर होने से इनमें सौंदर्य और प्रेम के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। इस राशि के वैसे जातक जिनके कोई प्रेमी-प्रेमिका नहीं हैं, उन्हें नया प्रेम मिलेगा। जो पहले से हैं उनकी बात शादी तक पहुंच सकती है। धन का प्रवाह बना रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम होगा। यदि कोई पुराना रोग या बीमारी है तो वह दूर हो जाएगा। साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

Shukra Grah Gochar Effect in Vrishchik Rashi : वृश्चिक राशि के जातकों पर भी शुक्र के गोचर का वही असर होगा जो मेष राशि के जातकों पर पड़ेगा। थोड़ी चिंताजनक बात यह है कि वृश्चिक राशि पर किसी अशुभ ग्रह की दृष्टि होने से इस राशि के जातक अवैध प्रेम संबंध भी बना सकते हैं. इसके अलावा छात्रों के लिए यह सफलतम है. व्यापार करने वाले भरपूर मुनाफा कमाएंगे।

मीन राशि (Pisces)

Shukra Grah Gochar Effect in Meen Rashi : मीन राशि के लोग जो धार्मिक कार्यों से जुड़े हुए हैं, काफी प्रसिद्धि पाएंगे। राजनीति से जुड़े लोग पद और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। शिक्षा व्यवसायियों को जबरदस्त आमदमी होगी। छात्रों पढ़ाई के लिए विदेश जाने का मौका मिलेगा। पति-पत्नी के संबंध में गहराई आएगी। पत्नी के घरवालों की तरफ से धन और उपहार मिल सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus)

Shukra Grah Gochar Effect in Vrishabh Rashi : शुक्र गोचर वृषभ राशि में ही होगा। यह शुक्र के स्वामित्व वाली राशि है इसलिए इस राशि के लोगों को गोचर का बहुत लाभ मिलेगा। शुक्र का गोचर आपके लिए बहुत फलदायी साबित होने वाला है. आपकी धन-दौलत में कई गुना बढ़ोतरी होने वाली है. वृषभ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मकता आएगी। इस राशि के जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें अच्छा ख़ासा मुनाफा होगा।

सिंह राशि (Leo sun sign)

Shukra Grah Gochar Effect in Singh Rashi : सिंह राशि के लोगों के शुक्र का गोचर शुभ साबित होने वाला है. आपको करियर में तरक्की के कई नए मौके मिलेंगे। जो लोग काफी समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतज़ार खत्म होने की संभावना है. नौकरी के कई नए अवसर मिलेंगे। सिंह राशि के लोग किसी नए काम की शुरुआत करेंगे जिससे फायदा मिलेगा।