June Month 2024 Chandra Darshan: चंद्र दर्शन क्या है? जानें इसकी तारीख महत्व और पूजा के बारे में
June Month Chandra Darshan 2024: प्रति माह अमावस्या की तिथि के बाद चंद्र दर्शन होता है. ज्योतिषियों का कहना है कि चंद्रदर्शन की तारीख तो तय होती है, लेकिन इसके उदय होने का सही समय हर जगह अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं चंद्रदर्शन की के बारे में, साथ ही इसके महत्व तिथि और पूजा के की जानकारी भी आपको बताते हैं.
Chandra Darshan 2024: सनातन धर्म ऐसा है जिसमें प्रकृति की पूजा भगवान की तरह की जाती है. इस धर्म में सूर्य, तारे, चंद्रमा, नीम के वृक्ष, वट वृक्ष, पीपल के पेड़ इत्यादि ऐसी कई प्रकृति की देन हैं जिनकी पूजा सनातन धर्म के लोग करते हैं. इन्हीं में से एक चंद्रमा हैं, जिन्हें लोग भगवान की तरह पूजते हैं. हिंदू धर्म में कई त्योहार या पर्व हैं जिन्हें चन्द्रमा के आधार पर ही मनाया जाता है. जैसे अमावस्या, पूर्णिमा, करवा चौथ आदि. चन्द्रमा के दर्शन के बिना ये अधूरे रहते हैं. इतना ही नहीं हिंदू पंचांग की तिथियां भी चन्द्रमा के आधार पर ही बनी हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चंद्र दर्शन की तारीख 7 जून 2024 है.
चंद्रदर्शन क्या है?
Chandra Darshan Kya Hai: चंद्र दर्शन एक अनुष्ठान है जो चंद्रमा की आराधना के लिए प्रतिमाह किया जाता है. यह दिन ऐसा होता है जिसके बाद लगातार 15 दिनों तक चंद्र का आकार बढ़ता जाता है. और पूर्णिमा के बाद फिर घटने लगता है. शास्त्रियों का कहना है कि प्रत्येक माह कि अमावस्या तिथि के एक दिन बाद चंद्र दर्शन होता है. अमावस्या के दिन यह नहीं दिखाई देता है. इसीलिए उसके दूसरे दिन चंद्र के दर्शन होते हैं. यही प्रक्रिया चंद्र दर्शन कहलाती है.
जून महीने में कब है चंद्र दर्शन?
June Month 2024 Chandra Darshan Date and Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चंद्र दर्शन की तारीख 7 जून 2024 है. बता दें कि इसके एक ही दिन पहले यानी कि 6 जून को वट अमावस्या तिथि है. चंद्र दर्शन का मुहूर्त शाम 6 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा और 7 बजकर 34 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी। बता दें कि लगभग एक घंटे के इस मुहूर्त के बीच ही चंद्रमा के दर्शन होंगे।
चंद्र दर्शन का महत्व
Chandra Darshan Ka Mahtwa: चंद्रमा को सौंदर्य और शांति का प्रतीक माना जाता है. साथ ही इन्हें उर्वरता का देवता भी कहा जाता है. कहा जाता है कि चंद्र दर्शन के दिन जो भी दंपति संतान प्राप्ति के लिए चन्द्रमा की पूजा करता है, विशेष रूप से चंद्र देव उसकी इच्छा पूरी करते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि चंद्रदेव मनुष्य की मानसिकता को भी प्रभावित करते हैं. इस दिन इनके दर्शन मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति होती है. शांति का प्रतीक होने के कारण इनके दर्शन से मन और दिमाग दोनों को शांति मिलती है.
चंद्रमा की पूजा कैसे करें?
Chandra Darshan Puja Vidhi: चंद्र दर्शन के दिन शायंकाल स्नान कर सफेद वस्त्र धारण करें। इसके बाद पूजा की तैयारी के लिए धूप-दीप, खीर और दूध रखें। पूजा में दंपति को बैठने से बहुत पुण्य मिलता है. पूजा के आरंभ में धूप-दीप के साथ आरती करना चाहिए। इसके साथ ही 'ॐ सों सोमाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए। अंत में चंद्र देव की आरती करने के बाद उन्हें दूध और खीर का भोग लगाएं। इसके बाद घर परिवार के सभी जनों में प्रसाद बांटे और स्वयं ग्रहण करें।