काल सर्प दोष का उपाय ,काल सर्प दोष पूजा उज्जैन में कैसे होती है ,रजिस्ट्रेशन जानिए पूरा प्रॉसेस

 
काल सर्प दोष उपाय उज्जैन

काल सर्पदोष पूजा कहाँ होती है 

Kaal sarp dosh puja ujjain काल सर्प दोष षांति विशेष पूजा उज्जैन में संपन्न
नीमच। श्रावण मास के पवित्र महीने में कालसर्प दोष शांति के लिए वर्ष के सबसे शुभ दिवस नाग पंचमी के दिन बाबा महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के समीप सिद्धवट क्षेत्र स्थित श्रीराम मंदिर के परिसर में नीमच के प्रसिद्ध ज्योतिषी समय के पाबंद पं.लक्ष्मण शास्त्री के आचार्यत्व में लगातार दूसरे वर्ष भी कालसर्प दोष शांति विशेष पूजा का आयोजन रखा गया।

काल सर्प दोष पूजा उज्जैन 

उक्त जानकारी देते हुए ज्यों. पं.लक्ष्मण शास्त्री ने बताया कि उज्जैन में की गई इस पूजा में पिछले वर्ष से भी दोगुने यजमानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें नीमच जिले से 40 यजमानों ने नाग पंचमी के दिन का लाभ उठाकर पूजा में भाग लेकर अपने कालसर्प दोष का निवारण करवाया।
 इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सामूहिक कालसर्प दोष शांति का नीमच जिले का पहला कार्यक्रम रहा है।
काल सर्प दोष पूजा कब होती है ।

 यह पूजा नाग पंचमी के दिन सबसे शुभ मुहूर्त में प्रातः ठीक 10 बजकर 15 मिनिट पर प्रारंभ की गई थी और तीन घंटे तक चली। इस कालसर्प दोष विशेष पूजा में पं. रामअवतार शास्त्री, पं. गौरव पारीक, पं. दुर्गाशंकर नागदा, पं.दीपक जोशी एवं उनके साथीगणों का सहयोग सराहनीय रहा।