कर्ज में डूबे हुए इंसान को क्या करना चाहिए | Ma Lakshmi Ki Pooja Karne Ke Fayde In Hindi

काले कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या लाभ होता है | Karj Se Mukti Pane Ke Liye Kya Karna Chahie?

 

Karj Mukti Ke Upay

गाय को किस दिन क्या खिलाना चाहिए?

Kis Din Karj Lena Chahie

पैसा नहीं है पास, तो मेला लगे उदास.... 

ये कहावत बिल्कुल ठीक कही गई है. आज के ज़माने में पैसा नहीं तो कुछ भी नहीं. हां, कई लोग होंगे जो कहते होंगे कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता, सुकून सबसे बड़ी चीज होती है. उनकी बात भी कुछ हद तक सही है, लेकिन यह भी एक हकीकत है कि पैसे का दूसरा नाम ही सुकून है... पैसा खुशी है और सुकून खुशी में ही है. लेकिन इंसान की आर्थिक स्थिति यानी की Financial Condition हमेशा एक सी नहीं रहती. वो वक्त वक्त पर बदलती रहती है...

नहीं निकल पा रहे हैं कर्ज के बोझ से तो देख लें ये वीडियो, दोबारा नहीं लेना पड़ेगा कर्ज

कभी ऐसा वक्त भी आता है जब अपना बैंक अकाउंट देख कर बड़ी राहत मिलती है, तो कभी ऐसा भी वक्त आता है कि बैंक अकाउंट ही आफत का कारण बनता है... और जब ऐसी स्थिति आती है तो हमें कर्ज की तरफ जाना पड़ता है... कर्ज अगर सही वक्त पर भर दिया जाए तो सब कुछ अच्छा चलता रहता है, लेकिन अगर वक्त पर इसे न भरा जाए तो हमारा जीना दुश्वार हो जाता है... आज के जमाने में कर्ज लेना बहुत आसान हो गया है... आज तो सुविधा यह है कि बगैर बैंक जाए ही किसी को भी लोन मिल जाता है... आप मोबाइल उठाइए और देखिए सैकड़ों ऐसी Loan Apps हैं जो आपको बिना आपके Documents के ही loan provide करा रहे हैं... यही वजह है कि लोग धड़ाधड़ लोन ले रहे हैं लेकिन उसे चुका नहीं पा रहे हैं... अभी चंद दिनों पहले ही एक घटना ऐसी घटी कि एक शख्स ने अपने पूरे परिवार के साथ मौत को गले लगा लिया... और उसकी वजह सिर्फ यह थी कि वह लोन की EMI नहीं भर पा रहा था... कर्ज के दलदल में इंसान इतनी बुरी तरह फंस चुका है कि वह उससे बाहर निकल ही नहीं पा रहा है... लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय हैं जिन पर अमल करके कर्ज से छुटकारा पाना मुमकिन है... और क्या हैं यह उपाय हम आपको इस रिपोर्ट में बताने वाले हैं...

माता लक्ष्मी की पूजा करने से कर्ज से मिलेगी मुक्ति

जी हां, बिल्कुल ठीक सुना आपने, माता लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा जाता है... जिस तरह आर्थिक स्थिति ठीक रहे, इस नियत से माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है... ठीक उसी तरह कर्ज से मुक्ति के लिए भी घर पर हर रोज़ मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए... 

बुधवार और मंगलवार का दिन होता है बेहद खास

आप सोच रहे होंगे कि भला बुधवार के दिन का कर्ज से क्या लेना देना है... लेकिन शायद आपको यह नहीं मालूम कि अगर बुधवार के दिन कर्ज लिया जाए तो यह काफी फायदेमंद होता है... क्योंकि बुधवार के दिन लिया गया कर्ज आसानी से उतर जाता है... लिहाजा किसी और दिन के बजाय आप बुधवार यानी Wednesday को ही लोन लेना ज्यादा prefer करें... ठीक इसी तरह कर्ज उतारने का भी एक सबसे अच्छा दिन होता है... और वह होता है मंगलवार यानी Tuesday... जी हां, कर्ज लेने के लिए बुधवार और कर्ज उतारने के लिए मंगलवार के दिन को सब से कारगर माना जाता है... कोशिश करिए कि आप अपने कर्ज की पहली क़िस्त मंगलवार के दिन ही भरिए... इससे कर्ज जल्दी उतर जाता है... इसके अलावा मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर नारियल चढ़ाएं... इससे भी यकीनन फायदा मिलेगा... 

गुरुवार के दिन गाय को खिलाएं रोटियां

आप एक काम करें कि सवा किलो आटा और सवा किलो गुड़ को एक साथ मिला लें... फिर इसकी रोटियां बना लें और गुरुवार के दिन इन रोटियों को गाय को खिला दें... इस प्रकिया को लगातार तीन गुरुवार तक करें... इससे भी कर्ज से छुटकारा मिलता है...

काला कुत्ता आपके कर्ज को करेगा खत्म

जी हां, काला कुत्ता आपकी कर्ज की परेशानी दूर कर सकता है... इसके लिए करना सिर्फ आपको इतना है कि सरसों तेल में चुपड़ी रोटी शनिवार के दिन किसी काले कुत्ते को खिला दें... ऐसा करने से राहु, केतु और शनि ग्रह का प्रकोप कम होता है और इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है... आपको बता दें कि कर्ज से छुटकारा पाने के लिए काले कुत्ते वाले इस उपाय को करने से कई लोगों को फायदा मिला है...

तो यह कुछ उपाय थे जिन्हें करने से आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं... लेकिन हम अपनी तरफ से आपको यही राय देंगे कि आप ऐसी नौबत ही ना आने दें कि कभी आपको कर्ज लेना भी पड़े क्योंकि सही मायनों में कर्ज जी का जंजाल है... यह वो दलदल है जिसमें इंसान का पांव फंसता ही चला जाता है... लिहाजा इससे बचने के लिए आप अपने गैर जरूरी खर्चों पर रोक लगाएं... दुनिया को दिखाने के लिए महंगे कपड़े न पहनें और ना ही महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, बिना वजह इधर-उधर घूम कर या वीकेंड में अपने दोस्तों संग पार्टी कर जबरदस्ती पैसे मत ज़ाया करें...