Laddu Gopal ki Seva ke Niyam : घर में विराजित हैं लड्डू गोपाल, तो जान लें उनकी सेवा के सही नियम 

Laddu Gopal Ko Ghar Me Rakhne Ke Niyam
 
 

Kanha Ji Laddu Gopal

Laddu Gopal ki Seva Kaise Karen

Laddu Gopal : लड्डू गोपाल की पूजा करना और उन्हें अपने घर में एक सदस्य की तरह रखना हर किसी का सपना होता है, लेकिन बहुत सारे लोगों के सवाल होते हैं की अगर लड्डू गोपाल हमारे घर में हैं तो उनकी सेवा कैसे करें। उन्हें कैसे अपने घर का सदस्य बनाये, और किस तरह से हम जानें की वो हमारे घर में विराजमान हैं या नहीं। तो चलिए आज की अपनी इस खास रिपोर्ट में हम लड्डू गोपाल से जुड़ी हुई हर चीज़ के बारे में जानते हैं.

कैसे करें लड्डू गोपाल की सेवा?

देखिये, ये तो सभी जानते हैं की हिंदू धर्म की मान्‍यताओं में भगवान कृष्‍ण का एक विशेष स्‍थान है। और हर घर में इनकी पूजा होती हैं। कहीं पर इनकी पूजा लड्डू गोपाल के रूप में की जाती है तो कहीं लोग इन्हे कान्हा कहकर बुलाते हैं.  लेकिन लड्डू गोपाल जो हैं, इन्हे भगवान कृष्‍ण का बाल रूप माना जाता है, जिनकी सेवा ठीक उसी प्रकार से की जाती है जैसे घर के किसी छोटे बच्चे की. और अगर लड्डू गोपालजी आपके भी घर में भी हैं तो आपके लिए ये जानकारी काफी काम आने वाली है.

सबसे पहले तो आप लड्डू गोपाल को घर में लाने के बाद ये चीज़ अपने दिमाग से निकाल दे की आप लड्डू गोपाल को अपने घर में रख रहे हैं, बल्कि अब वो घर लड्डू गोपाल का है और आप उनके परिवार के एक हिस्सा हैं, साथ ही परिवार के सदस्यों की जरुरत के हिसाब से ही लड्डू गोपालजी की सभी चीजों का भी ख्‍याल रखना चाहिए। अब आमतौर पर लोगों का कहना होता है की आखिर भगवान  को किस तामझाम की जरुरत है, वो तो सिर्फ भाव के भूखे होते हैं. लेकिन अगर आपके घर में लड्डू गोपाल हैं तो आपको कुछ चीज़ों का जरूर ध्यान देना चाहिए।

घर के सदस्य की तरह रखें ध्यान 

जैसे की सुबह लड्डू गोपाल को स्नान जरूर कराएं, लेकिन स्नान कराने के लिए इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जिस प्रकार घर का कोई सदस्य सर्दी में गर्म पानी व गर्मी में ठंडे पानी से स्नान करता है, उसी तरह से लड्डू गोपालजी के स्नान के लिए weather के according पानी रखें, और उसके बाद हर दिन धुले और साफ़ कपडे पहनाएं। जिस तरह आपको भूख लगती है उसी तरह लड्डू गोपालजी को भी भूख लगती है इसलिए उनके भोजन का भी ध्यान रखें। भोजन के अलावा सुबह का नाश्ता और शाम के चाय नाश्ते आदि का भी ध्यान रखें। घर में कोई भी खाने की वस्तु आए तो लड्डू गोपालजी का हिस्सा उसमें जरूर होना चाहिए।

वहीँ मौसम के मुताबिक लड्डू गोपाल के लिए सर्दी-गर्मी से बचाव का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए और मौसम के अनुसार ही उन्‍हें कपडे पहनाने चाहिए। जिस तरह आप बहार घूमने जाते हैं उसी तरह समय-समय पर लड्डू गोपाल को बाहर घुमाने के लिए लेकर जाएं। और भी बहुत सारी चीज़ें हैं, जो आप लड्डू गोपाल के लिए कर सकते हैं. जैसे की जन्माष्टमी तो हर जगह धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन अगर आपको वो तिथि याद है जब आप लड्डू गोपाल को अपने घर में लाये थे, तो उस दिन को भी आप उनके जन्मदिन के रूप में धूमधाम से मना सकते हैं. तो अगर आप भी लड्डू गोपाल की सेवा करते है या उन्हें विराजित करने की सोच रहे हैं तो आप भी इन सारी बातों का विशेष ध्यान रखें।