घर आई परेशानी को ऐसे करें दूर, जानें ज्योतिषीय उपाय

शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए क्या करें | Lal Kitab ke Totke

 

Shani Dosh Ke Upay In Hindi

Rahu Dosh Ke Upay

Pitra Dosh Ke Upay

परेशानियां सभी लोगों के जीवन का हिस्सा होती हैं, लेकिन कुछ परेशानियां ऐसी होती है जोकि व्यक्ति को लाचार कर देतीं हैं और उन परेशानियों का व्यक्ति को काई उपचार भी समझ में नहीं आता है। व्यक्ति विवश हो जाता है और उसका जीवन दुखमय हो जाता है।

शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?

वहीं, ज्योतिष और लाल किताब में हमें जीवन में आ रही दिक्कत परेशानियों को दूर करने के कई आसान उपाय बताए गए हैं। जिनका प्रयोग करके हम लोग अपने जीवन में चल रही परेशानियों को जड़ से उखाड़ सकते हैं और अपना जीवन खुशियों से भर सकते हैं। तो आइए जानते हैं घर में चल रही परेशानियों को दूर करने का एक खास उपाय।हम लोग घरों में भोजन आदि बनाने के लिए कई प्रकार के तेलों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं ज्योतिष की मानें तो इन्हीं तेलों से हम लोग अपने घर में चल रही परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं।  ज्योतिष में बताया गया है कि तेल हमारा भोजन बनाने की ही काम नहीं आता है, बल्कि यह हमारी कई दिक्कत और परेशानियों को भी दूर कर सकता है। इसके लिए आप अगर शनिदोष से परेशान हैं अथवा आपको राहु केतु जैसे उग्र ग्रहों ने परेशान कर रखा है तो आप किसी भी शनिवार अथवा मंगलवार के दिन तेल से अपने घर में पुए, पूरी आदि भोजन और उसके साथ कोई बैंगन आदि की सब्जी बनाएं और उस भोजन को गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों को खिला दें।

ऐसा करने से आपके घर में इन खास ग्रहों के द्वारा दी गई परेशानियों से आपको मुक्ति मिल जाएगी और साथ ही आपको पितर दोष से भी मुक्ति मिलेगी। आपका जीवन सुखमय हो जाएगा और आपके घर से दुख और परेशानियों का सदा के लिए अंत हो जाएगा।