मार्च 2024 की शुभ तिथि क्या है? ज्योतिष के अनुसार मार्च में कौन से शुभ दिन है ,किस दिन करे विवाह और खरीदें प्रापर्टी 

 मार्च 2024 में कौन से दिन आपके लिए शुभ है 
 
 

ज्योतिषी रजत सिंगल (Rajat Singal) अनुसार

March 2024 Panchang मार्च 2024 : फाल्गुन मास में शुभ तिथियां और विशेष मुहूर्त

 

ज्योतिष में जन्म कुंडली को बदला नहीं जा सकता क्योंकि हमारी जन्मतिथि हमारे हाथ में नहीं होती है,  परंतु ज्योतिष में एक ऐसी भी शाखा है जिसको हम अपनी जरूरत अनुसार प्रयोग में ला सकते हैं और भविष्य में किये जाने वाले कार्यों में ज्यादा से ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 

मुहूर्त निकालने के लिए आपको ज्योतिष और खास तौर पर पंचांग का ज्ञान होना चाहिए जिसमें यह लिखित होता है कि आने वाली ग्रह स्थिति के अनुसार आपको कौन सा कार्य कब करना चाहिए, परंतु संस्कृत और ज्योतिष ज्ञान के अभाव में हम पंचांग को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित नहीं कर पाते जिसकी वजह से हम मुहूर्त शास्त्र से अवगत अनभिज्ञ रहते है। 

ज्योतिषी रजत सिंगल (Rajat Singal) अनुसार शुभ मुहूर्त की गणना कैसे करें

ज्योतिष अनुसार किसी भी मुहूर्त का आकलन करने के लिए हमें सबसे पहले पंचांग का ज्ञान होना चाहिए। पंचांग के पांच अंग तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण के साथ-साथ शुभ लग्न और शुभ मास का विचार भी किया जाता है। शुभ मुहूर्त जानने की बहुत सी विधि है वैदिक पंचांग की गणना, कुंडली में चंद्रमा की स्थिति, ग्रह और नक्षत्र की चाल देख कर आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभ मुहूर्त का ज्ञान कर सकते हैं। 

अगर मैं आने वाले हिंदी मास की बात करूं तो 25 फरवरी से फाल्गुन माह जो कि हिंदू कैलेंडर का अंतिम माह होता है, आरंभ होने वाला है और यह 25 मार्च को होली के पर्व के साथ खत्म हो जायेगा। फाल्गुन माह के दौरान बहुत से मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त होते हैं परंतु आपको यह भी जानना जरूरी है कि फाल्गुन माह में 8 दिन का ऐसा समय होता है जिसके दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता  और यह समय होली से 8 दिन पूर्व प्रारम्भ हो जाता हैं जिसे हम होलाष्टक के नाम से जानते है। 17 मार्च से होलाष्टक आरंभ हो जायेंगे जिसके दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होगा।  

ज्योतिषी रजत सिंगल (Rajat Singal) अनुसार जानते है मार्च 2024 माह के शुभ मुहूर्त 

 

वाहन कब खरीदे ?

वाहन और दुर्घटना का सीधा सम्बन्ध है, इसलिए वाहन खरीदते समय मुहूर्त और समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। कुछ मुहूर्त ऐसे होते है, जिस समय वाहन लेना बहुत बहुत शुभ होता है, जैसे की 1, 3, 9, 10, 12, 13, 20, 28, 27, 29 और 31 मार्च  में वाहन खरीदने के 11 शुभ मुहूर्त है. बहुत सारे लोगों के लिए गाड़ी का हर रंग शुभ नहीं होता है। ज्योतिष विद्या के अनुसार वाहन  लेते समय रंग और ग्रहों का ध्यान रखना चाहिये।   

 

shubh muhurat in march 2024 for griha pravesh गृह प्रवेश कब करें?

    नए घर में जाना हर किसी का सपना होता है, ऐसे में शुभ मुहूर्त का विचार आपके सपनो को साकार कर सकता है और आपका नए घर में जीवन खुशहाल बना देता है। नए घर में प्रवेश के लिए मार्च माह में 2, 3, 11, 15, 16, 29, और 30 मार्च बहुत ही शुभ दिन है। 

 

march shubh muhurat 2024 for marriage  विवाह शुभ मुहूर्त

1,2, 5, 6, 7, 10, 11 और 12 मार्च विवाह के शुभ मुहूर्त हैं यानी मार्च में विवाह के लिए 8 शुभ दिन उपलब्ध हैं। इसके अलावा विवाह मुहूर्त निकालने के लिए वर और वधु की जन्म पत्रिका का विचार बहुत जरूरी है।

 

Right Property Purchase Muhurat in 2024 प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त :

      मार्च के महीने में अगर आप कोई भी संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत से शुभ मुहूर्त हैं जैसे की 1, 28 और 29 मार्च, अगर आप मार्च की इन तिथियों को कोई भी संपत्ति ,कोई भी प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो आपके लिए बहुत शुभ रहेगी और आपको आने वाले समय में उस प्रॉपर्टी से लाभ होगा।

 

व्यापार प्रारम्भ मुहूर्त  

कोई भी नवीन प्रतिष्ठान या दुकान खोलने से पहले हम उसे सफल तथा निरंतर प्रगति करने के लिए मुहूर्त देखकर उसका शुभारंभ करते हैं। इसलिए मार्च माह में दुकान खोलने के शुभ मुहूर्त जान लेते है, आप  नयी दुकान या कोई भी नया कारोबार 3 और 6 मार्च को शुरू कर सकते है। 

 

नामकरण संस्कार मुहूर्त 

    हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से पांचवां संस्कार नामकरण है। इस संस्कार में नवजात बच्चे का नाम रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कर्मों की पहचान नाम से होती है। ऐसे में नाम सोच समझकर सही मुहूर्त में पूरे विधि विधान से किया जाना चाहिए। नामकरण संस्कार के लिए 1, 3, 6, 7, 11, 28 और 29 मार्च बहुत ही शुभ दिन है। 

 

shubh muhurat in march 2024 for mundan ceremony मुंडन संस्कार मुहूर्त 

    शिशु के जन्म के बाद नामकरण संस्कार के उपरांत मुंडन संस्कार किया जाता है। इस संस्कार को वपन क्रिया संस्कार, मुंडन संस्कार और चूड़ाकर्म संस्कार भी कहते हैं। मुंडन संस्कार में बच्चे के पहले वर्ष के अंत में या तीसरे, पांचवें, सातवें वर्ष के पूर्ण होने पर बाल उतारे जाते हैं। 8, 27 और 28 मार्च का दिन मुंडन के लिए सर्वोत्तम है। 

 

हालांकि यह सभी मुहूर्त सर्वमान्य है परंतु फिर भी ज्योतिषी रजत सिंगल द्वारा आपको यह सलाह दी जाती है कि आप कोई भी शुभ कार्य करने से पहले ज्योतिष अनुसार अपने लिए किसी कुशल ज्योतिष से व्यक्तिगत परामर्श जरूरी करे लें क्योंकि मुहूर्त स्थान, व्यक्ति विशेष की जन्म तिथि और किये जाने वाले कार्य अनुसार बदल जाता है। 

 

हालांकि यह सभी मुहूर्त सर्वमान्य है, फिर भी व्यक्ति विशेष के लिए किसी भी मुहूर्त का चयन करने से पहले आप ज्योतिषी से  परामर्श ज़रूर कर सकते है। याद रहे मुहूर्त और अन्य ज्योतिष गणना स्थान और व्यक्ति विशेष की कुंडली तथा राशि अनुसार बदल जाती है। फिर भी अगर आप को अपनी जन्म तिथि पर संदेह है या फिर आप किसी ज्योतिषी से परामर्श करने में असमर्थ है तो आप ऊपर दिए गए मुहूर्त का चयन कर सकते है।