Doodh Ke Upay: जानें दूध के चमत्कारी उपाय, जल्द दूर होंगी आपकी समस्या

Doodh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध को चंद्रमा का कारक कहा गया है. हिंदू धर्म में इसे बहुत पवित्र माना गया गया. यदि धोखे से पैर भी पड़ जाए तो लोग गोरस कहकर उससे क्षमा मांगते हैं, भले ही वह बकरी का ही दूध क्यों न हो.
 

Doodh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध को चंद्रमा का कारक कहा गया है. हिंदू धर्म में इसे बहुत पवित्र माना गया गया. यदि धोखे से पैर भी पड़ जाए तो लोग गोरस कहकर उससे क्षमा मांगते हैं, भले ही वह बकरी का ही दूध क्यों न हो. हमेशा से आपने देखा होगा कि घर में माता-पिता या बड़े बुजुर्गों दूध पीने के कई फायदे बताए होंगे। लेकिन इसके इतर दूध के सिर्फ शारीरिक और मानसिक फायदे ही नहीं हैं इसे शुभ और अशुभ दोनों कार्यों में उपयोग किया जाता है.

Doodh Ke Totke: हिंदू धर्म में दूध को बहुत पवित्र माना गया है. लोगों को यही लगता है कि इसका प्रयोग सिर्फ पीने और इससे बनने वाली मिठाइयों में किया जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. दूध एक ऐसा पदार्थ है, जिसे न सिर्फ पीने बल्कि पूजा-पाठ, जादू-टोने, शुभ-अशुभ इत्यादि कार्यों में उपयोग में लिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में दूध को चंद्रमा का कारक कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र में दूध के कई उपाय बताए गए हैं. जिसके उपाय से मनुष्य के जीवन में चल रही कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. दूध का जितना ही उपयोग खाने-पीने में किया जाता वैसे ही तंत्र-मंत्र शक्तियों पर भी इसका प्रयोग किया जाता है। आइए जानते हैं दूध से किए जाने वाले टोटके।

गुरु के प्रभाव से छुटकारा

Guru Dosh Door Karne Ke Upay: यदि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह का बुरा असर पड़ रहा है तो आप दूध में चीनी, केसर और हल्दी डालकर शाम के समय शिवलिंग पर शिव मंत्रों का जाप करते हुए चढ़ाएं। इससे आपके ऊपर नाखुश चल रहे गुरु अपना क्रोध त्यागकर आशीर्वाद बनाए रखेंगे, साथ ही गुरु का बुरा प्रभाव भी आपकी कुंडली से गायब हो जाएगा।

दुर्घटनाओं से छुटकारा

Accident Se Kaise Bachen: यदि बार-बार आपके साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं जैसे कि एक्सीडेंट, मारपीट आदि. तो आप प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष की अमावस्या के और पूर्णिमा से पहले दूध के साथ चावल धोकर उसे नदी या तालाब में बहा दें. यह प्रक्रिया आप लगातार 7 बार अपनाएं। इसका असर आपको जल्द ही दिखाई देने लगेगा। आप इन दुर्घटनाओं से छुटकारा पा जाएंगे। साथ आपके जीवन में शांति आएगी।

नजर उतारने में उपयोगी

Najar Dosh Kaise Door Karen: यदि आप नजर दोष से पीड़ित हैं, आपको आए दिन किसी न किसी की नजर लगती है, तो आप इसके लिए दूध का उपाय कर सकते हैं. रविवार की रात में सोते समय आप 1 गिलास दूध लेकर उसे अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। सुबह जब आप जगें तो अपने नित्य क्रियाओं से निवृत होकर दूध को बबूल के पेड़ में डाल दीजिए। यह प्रक्रिया आपको 7 रविवारों तक अपनानी है. जल्द ही आपको इसके परिणाम दिखाई देंगे। साथ ही आपको नजर दोष जैसी समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

आर्थिक तंगी से छुटकारा

Arthik Tangi Se Chhutkara Kaise Payen: यदि आपको जीवन में ज्यादा मेहनत करने पर भी मनानुसार परिणाम नहीं मिल रहे हैं तो आप सोमवार के दिन सुबह स्नान कर तुलसी के पौधे पर 11 चम्मच दूध चढ़ाएं। साथ ही दीपक जलाएं। इससे आपके घर में बसी हुई दरिद्रता से आपको जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। और आपके पास धन की प्राप्ति भी होगी।