माता के नौ रुपों की अलग अलग होती है पूजा ःसोमनाथ शास्त्री

 

 
राजेन्द्र तिवारी
गोण्डा।
नवरात्रि दुर्गा मां के समस्त शक्तियां को प्राप्त करने का पावन दिन होता है इसमें नियम सय्यम से रहकर पूजन अर्चन कर दुर्गा मां के समस्त शक्तियां को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है सोमनाथ शास्त्री ने यह विचार  गिलौला बाजार खेती राय पर आयोजित दुर्गा पूजा के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि नवरात्रि वर्ष में चार होते हैं।जिनमें अधिकतर लोग छे छे माह में पड़ने वाले दो ही नवरात्र को जानते हैं जबकि इनके बीच में पढ़ने वाले दो और नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि के रूप में कहा जाता है इसमें भी लोग पूजन अर्चन कर माता के शक्तियों को प्राप्त करते हैं।


बताते चल कि इन दिनो जगह जगह पंडाल सजाकर मा दुर्गा की मूर्तियो को सजा कर पूजन अर्चन किया जा रहा है। जिससे बाजार व चौराहे की इन दिनों रौनक बढ़ गई है।
श्रद्धालु कोरोना नियमों का पालन भी कर रहे हैं।अधिकाश लोग मास्क लगाकर पूजन अर्चन करने आते हैं।