पीपल की पूजा से दरिद्रता से छुटकारा कैसे पाएं ? इस मंत्र से करें पीपल की पूजा ,चारों तरफ से बरसेगा धन 

 
 Pipal ki puja ke fayde शास्त्रानुसार प्रत्येक पूर्णिमा पर प्रातः 10 बजे पीपल वृक्ष पर मां लक्ष्मी का फेरा लगता है।

इसलिए पूर्णिमा के दिन लोगों के द्वारा कथा भी सुनी जाती है ।
जो भी व्यक्ति धन की कमी से जूझ रहा हो उसके द्वारा लक्ष्मी जी के मंत्र का जाप पीपल के पेड़ के नीचे किया जाए तो उसे बहुत जल्द ही लाभ होता है और धन की प्राप्ति के आगमन के स्रोत बनने लगते हैं ।


 इसलिए जो व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते है वो इस समय पीपल के वृक्ष पर फल, फूल, मिष्ठान चढ़ाते हुए धूप अगरबती जलाकर मां लक्ष्मी की उपासना करें, और माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र की एक माला भी जपे । इससे जातक को अपने किये गए कार्यों के सर्वश्रेष्ठ फल मिलते है और वह धीरे धीरे आर्थिक रूप से सक्षम हो जाता है ।

लक्ष्मी पूजा मंत्र 

ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।
इस मंत्र का जाप एक माला करनी चाहिए जिससे लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है ।

पीपल की पूजा का मंत्र 

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 

पीपल की पूजा करने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है । माना जाता है कि दोनों हाथों से पीपल के पेड़ को छूकर जो भी इस मंत्र का जाप करता है उसके सारे दुख और कष्ट का निवारण होता है । 

पीपल सारे negativity को दूर करता है माना जाता है कि इस मंत्र के जाप से दरिद्रता भी भाग जाती है ।

पीपल की पूजा समान जाता है कि धन का।आगमन होता है और दरिद्रता से छुटकारा मिलता है । जिस भी व्यक्ति के जीवन मे दरिद्रता चल रही हो यानी कि धन के आगमन के कोई रास्ते न बन  रहे हो पीपल की पूजा करें जल चढ़ाएं फूल अर्पित करें अक्षत अर्पित करें।

पीपल को विष्णु भगवान से वरदान प्राप्त है कि जो व्यक्ति शनिवार को पीपल की पूजा करेगा, उस पर लक्ष्मी की अपार कृपा रहेगी और उसके घर का ऐश्वर्य कभी नष्ट नहीं होगा। 
इसलिए यह भी कहा जाता है कि पीपल की पूजा  सुबह की जानी चाहिए जिससे धनागमन के रास्ते बनते हैं। 
पीपल की पूजा करने से परेशानी  का प्रकोप कम होता है ।

व्यापार में वृद्धि के लिए पीपल की पूजा कैसे करें ?

8 शनिवार तक पीपल की पूजा करें बदल।जाएगी किस्मत 
पीपल की पूजा से व्यापार में वृद्धि  का तरीका 
व्यापार में वृद्धि हेतु प्रत्येक शनिवार को एक पीपल का पत्ता लेकर उस पर चन्दन से स्वस्तिक बना कर उसे अपने व्यापारिक स्थल की अपनी गद्दी / बैठने के स्थान के नीचे रखे ।

8 शनिवार करें पीपल की पूजा व्यापार में होगी बरकत ही बरकत 

 इसे हर शनिवार को बदल कर अलग रखते रहे । ऐसा 7 शनिवार तक लगातार करें फिर 8वें शनिवार को इन सभी पत्तों को किसी सुनसान जगह पर डाल दें और मन ही मन अपनी आर्थिक समृद्धि के लिए प्रार्थना करते रहे, शीघ्र पीपल की कृपा से आपके व्यापार में बरकत होनी शुरू हो जाएगी ।

जो मनुष्य पीपल के वृक्ष को देखकर प्रणाम करता है, उसकी आयु बढ़ती है । पीपल का।सम्मान करना सनातन धर्म की संस्कृति है और ऐसा करके माना जाता है पीपल की कृपा प्राप्त होती है ।

पीपल के वृक्ष के नीचे पूजा करने के लाभ

जो भी किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा करना चाहता है ।
जो इसके नीचे बैठकर धर्म-कर्म करता है, उसका कार्य पूर्ण हो जाता है।