Rashi Effect On Share Market May 2024 : इन राशियों के निवेशकों के लिए शुभ होगा मई का महीना

Rashi Effect On Share Market May 2024: The month of May will be auspicious for investors of these zodiac signs
 
Rashi Effect On Share Market May 2024 : इन राशियों के निवेशकों के लिए शुभ होगा मई का महीना
Rashi Effect On Share Market May 2024: मई महीने की शुरुआत बुधवार के दिन से हुई है. इस माह में सूर्य, शुक्र बुध और गुरु का गोचर होने जा रहा है. चारों ग्रहों के गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के निवेशकों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. आइए जानते हैं किन राशियों के निवेशकों के लिए मई का महीना खास होने वाला है.

Rashi Effect On Share Market May 2024:मई का महीने की शुरुआत हो चुकी है. साल का यह माह कई मायनों से बेहद खास होने जा रहा है. जिसमें ग्रह गोचर भी शामिल है. इस माह चार ग्रहों का गोचर होने वाला है. जिसमें से बुध, गुरु, शुक्र और सूर्य शामिल हैं. ग्रहों के गोचर से कई शुभ योग भी बनेंगे जैसे कि लक्ष्मीनारायण योग, कुबेर योग, रवि योग आदि. यह योग कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होने वाले हैं.

इन राशियों के निवेशक होंगे मालामाल

मेष राशि (Aries)

Mesh Rashi Effect On Share Market: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के गोचर से मई माह मेष राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ होने जा रहा है। इस महीने मेष राशि के जातकों को धन लाभ के कई रास्ते खुले हैं. उन्हें हर तरफ से लाभ होने का योग बन रहा है. इस राशि के निवेशकों के लिए यह सबसे अच्छा समय है. शेयर बाजार में पैसा लगाते समय आप सही तारीख और मुहूर्त देखकर आप निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलने के योग भी हैं.

कर्क राशि (Cancer zodiac sign)

Kark Rashi Effect On Share Market: कर्क राशि के जातकों के लिए मई का महीना बहुत लाभकारी साबित होने वाला है. इस माह कर्क राशि के लोगों को बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. आपके करियर के हिसाब से यह माह आपके लिए बहुत शुभ है. कर्क राशि के लोगों के लिए इस माह धन लाभ के कई योग हैं. जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं उन्हें अच्छी कमाई होने के योग हैं. साथ ही इससे पहले दिनों लगाए गए शेयर के लाभ भी मिलेंगे।

सिंह राशि (Leo sun sign)

Singh Rashi Effect On Share Market : सिंह राशि के लोगों के लिए मई का महीना बेहद खास होने वाला है. इस राशि के लोगों की इच्छापूर्ति का योग बन रहा है. साथ धन लाभ के कई रास्ते भी खुलने वाले हैं, जिनसे अच्छी आमदनी हासिल होने की उम्मीद है. जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं उनके लिए मनचाहे लाभ के योग बन रहे हैं. साथ ही भविष्य में अच्छी कमाई भी हो सकती है.

तुला राशि (Libra)

Tula Rashi Effect On Share Market: तुला राशि के जातकों के लिए मई का महीना बहुत उपयोगी है. तुला राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर करना बहुत लाभकारी है. इस राशि के लोगों को भरपूर धनलाभ और सम्मान मिलेगा। साथ ही विलासिता पूर्वक जीवन जीने योग भी हैं. तुला राशि के निवेशकों के लिए यह माह बहुत शुभ होने वाला है. क्योंकि जातकों के राशि के अनुसार उन्हें चौतरफा लाभ होने के योग भी हैं. ऐसे में आप सही समय, मुहूर्त और कीमत देखकर शेयर की खरीद कर सकते हैं.

मई महीने में कैसा होगा शेयर बाजार

Share Market Condition in May 2024: ज्योतिषियों के अनुसार मई महीने की शुरुआत में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। लेकिन 15 मई के बाद इसका भरपूर लाभ निवेशकों को मिलेगा। ग्रह गोचर के प्रभाव से कई राशियों को लाभ होने वाला है. लेकिन इस माह में सीमेंट उद्योग, लोहा, स्टील, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर, सौंदर्य प्रसाधन, फिल्म उद्योग, टेक्नोलॉजी में मंदी देखने को मिल सकती है. इसलिए इन पर निवेश के लिए सही समय का इंतजार करें। मई माह में 1, 4,7,12,15,19, 22, 27 और 28 तारीख को मंदी रहने का अनुमान है और 5, 6, 11,13, 14, 18, 20, 26 और 29 मई को बाजार में तेजी होने का अनुमान है.