अयोध्या मे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी रहे नैमिष के संतो का हुआ सम्मान

The saints of Naimish who witnessed the consecration of Shri Ram Lalla in Ayodhya were honored.
 
सीतापुर - अयोध्या मे प्रभु श्रीरामलला का अपने भव्य मंदिर मे प्रतिस्टिथ होना हम सबके जीवन का सौभाग्य है ,न जाने कित्तनी पीढ़ियों का संघर्ष और संकल्प का प्रतिफल है यह "उक्त उदगार परम पूज्य जगदाचार्य स्वामी देवेंन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज ने स्थानीय राणी सती मंदिर मे श्री लड्डू गोपाल् प्रतिष्ठान के मनीष लाठ द्वारा अयोध्या मे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी रहे नैमिष के संतो का सम्मान करते हुए व्यक्त किये ,

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने संतो के राममंदिर आंदोलन् मे योगदान का विस्तार से उल्लेख किया

इस अवसर् पर उक्त दिवस के साक्षी रहे संतो के पद प्रक्षालन ,माल्यापर्ण ,अंगवस्त्र सम्मान के साथ ही उनका नगर के सम्भ्रान्त जनो द्वारा भी आशीर्वाद प्राप्त किया गया ,इस् अवसर पर सांसद राजेश वर्मा ने संतो की मांग के अनुरूप मछरेहटा के धंधारी जंगल को धेनुधारी अभ्यारण बनाये जाने ,नैमिष से अयोध्या तक वन्दे भारत ट्रेन संचालन और नैमिष मे हिन्दु दर्शन के सभी विचारों केगुरुकुल खोले जाने संबंधी प्रस्ताव संसद के इसी सत्र मे रखे जाने की बात कही ,|

वही बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने संतो के राममंदिर आंदोलन् मे योगदान का विस्तार से उल्लेख किया ,वही विहिप के प्रांत धर्मचार्य सम्पर्क प्रमुख विमल मिश्र बजरंगी ने संतो की अयोध्या यात्रा और प्राण प्रतिष्ठा के उन अविस्मरणीय पलो का उल्लेख किया ,जबकि विहिप के विपुल प्रताप सिंह ने सीतापुर विहिप के धर्म कार्य मे योगदान का उल्लेख किया |


कार्यक्रम आयोजक मनीष लाठ ,उनकी धर्मपत्नी शिल्पी लाठ ने पूरे विधि विधान से संतो का पूजन अर्चन किया ,ज्ञातव्य है कि मनीष जी प्राण प्रतिष्ठाके अवसर पर नैमिष से 151 किलो लड्डू का प्रसाद लेकर भव्य यात्रा केसाथ गये थे ,उनकी धर्म कार्यो मे अनुरक्ति जिले मे सदैव महनीय रही है |

इस अवसर पर 84 कोसिय परिक्रमा समिति अध्यक्ष महत नारायण दास ,बनगढ आश्रम के मह्न्त् संतोष दास खाकी ,चक्र तीर्थ प्रमुख राजनारायण शास्त्री ,ललिता देवी मंदिर प्रधान पुजारी लाल बिहारी शास्त्री साहित जिले के सभी प्रमुख साधु संत उपस्तिथ रहे  कार्यक्रम मे विहिप के जिलाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ,नगर पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ,धर्माचार्य आशीष शास्त्री ,अनूप खेतान ,मुकेश अग्रवाल ,प्रवीण गुप्ता ,सिद्धि लाठ ,हार्दिक लाठ ,केशव् लाठ ,विश्ववीर गुप्ता ,अंजनी लाठ ,साकेत अग्रवाल,दीपिका अग्रवाल् ,तकाश अग्रवाल ,अनुराग रोशन और गिरीश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे , कार्यक्रम का संचालन श्री बूढ़े बाबा आश्रम डेंगरा। के आराध्य शुक्ल ने किया ,इस् अवसर पर पूज्य संतो के कर कमलो से उपस्तिथ जनो को प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद भी वितरित किया गया

रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी!