Sarvarth Siddhi Yog Main Shani Jayanti 2024:  शनि जयंती और सर्वार्थ सिद्धि योग। जानें क्यों खास है जून महीने की अमावस्या 

Sarvarth Siddhi Yog Main Shani Jayanti 2024: साल 2024 में जून माह की अमावस्या तिथि बहुत ही खास है. क्योंकि इस दिन शनि जयंती और सर्वार्थ सिद्धि योग एक साथ बन रहा है. ज्योतिषियों का कहना है कि है कि शनि जयंती के दिन सर्वाधिक योग का बनना बहुत ही खास है।
 

Sarvarth Siddhi Yog Main Shani Jayanti 2024: साल 2024 में जून माह की अमावस्या तिथि बहुत ही खास है. क्योंकि इस दिन शनि जयंती और सर्वार्थ सिद्धि योग एक साथ बन रहा है. ज्योतिषियों का कहना है कि है कि शनि जयंती के दिन सर्वाधिक योग का बनना बहुत ही खास है। इस दिन शनि देव को आसानी से खुश किया जा सकता है। न्याय के देवता शनि देव की जयंती इस बार 6 जून को मनाई जाएगी। आईए जानते हैं शनि जयंती और सर्वार्थ सिद्धि योग में क्या-क्या करना चाहिए।

Sarvarth Siddhi Yog Main Shani Jayanti 2024: शनि देव को न्याय का दाता कहा जाता है। वे मनुष्यों के कर्म के अनुसार उन्हें फल देते हैं। इन्हें न्यायाधीश की उपाधि प्राप्त है। इस बार जून माह की अमावस्या के दिन शनि जयंती का पर्व मनाया जाएगा। शनि जयंती की तारीख 6 जून है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि यह दिन बेहद खास होने वाला है। क्योंकि शनि देव का जन्म भी सर्वार्थ सिद्धि योग में ही हुआ था। इसलिए इस बार शनि देव अपने भक्तों को आसानी से आशीर्वाद देंगे। ऐसे में जानना बहुत जरूरी है कि आखिर सर्वार्थ सिद्धि योग है क्या? यह मानव जीवन में कैसे असर करता है? साथ ही इसका क्या महत्व होता है? 

सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है? 

Sarvarth Siddhi Yog Kya Hai: ज्योतिष शास्त्र में कई योगों को खास माना गया है जिनमें से एक सर्वार्थ सिद्धि योग भी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिन और नक्षत्र की संयोग से सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होता है। कहां जाता है कि इस योग में महंगी वस्तुओं की खरीदारी की जाती है, जो की बेहद शुभ मानी जाती है। वैसे तो ज्योतिष में कहा गया है कि शनिवार के दिन किसी भी प्रकार के लोहे की वस्तु को नहीं खरीदना चाहिए यह अशुभ माना जाता है, लेकिन सर्वार्थ सिद्धि योग की वजह से इस दिन कोई भी वस्तु खरीदी जा सकती है। इस योग में आभूषण, संपत्ति आदि खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। 

सर्वार्थ सिद्धि योग कब बनता है? 

Sarvarth Siddhi Yog Kab Banta Hai: सर्वार्थ सिद्धि योग दिनों और नक्षत्र के सही तालमेल से बनता है. सोमवार के दिन यदि मृगसिरा पुष्य,अनुराधा और रोहिणी नक्षत्र है तो सर्वार्थ सिद्धि योग का बहुत महत्व होता है। यही योग यदि गुरुवार और शुक्रवार के दिन बनता है और उस दिन तिथि कोई भी हो तो भी इस योग का बहुत महत्व होता है। यानी कि इस दिन शनि जयंती गुरुवार के दिन है जिस कारण से यह दिन बहुत शुभ माना जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार यह भी कहा गया है कि द्वितीय और एकादशी के दिन यदि सर्वार्थ सिद्धि योग बनता है तो वह अशुभ माना जाता है।

सर्वार्थ सिद्धि योग का महत्व 

Sarvarth Siddhi Yog Ka Mahatwa: ज्योतिष के अनुसार माना गया है कि इस योग में कोई कार्य यदि किया जाता है तो उसमें सफलता हासिल होती है. यानी कि इस समय किसी प्रकार का व्यापार, शिक्षा ग्रहण करना, नौकरी करना,गृह प्रवेश करना आदि कार्यों को बेहद शुभ माना जाता है। किस योग में किए गए इन सभी कार्यों से पूर्ण फल की प्राप्ति होती है। सर्वार्थ सिद्धि की एक ऐसा योग है जिसमें किसी कार्य का आरंभ किया जाता है। 

शनि जयंती में बनने वाले सर्वार्थ सिद्धि योग के उपाय (Sarvarth Siddhi Yog Ke Upay) 

सर्वार्थ सिद्धि में दान करना चाहिए।

Sarvarth Siddhi Main Daan Ke Fayde: शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सर्वार्थ सिद्धि योग में काले वस्त्र, काले जूते, काला छाता और उड़द की दाल आदि चीजों का दान करना चाहिए। इससे शनि देव बेहद प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा किसी गरीब ब्राह्मण को कलश में गंगाजल भरकर दान करना चाहिए। 

सर्वार्थ सिद्धि योग में शनि दोष से मुक्ति

Sarvarth Siddhi Yog Main Shani Dosh Se Mukti Kaise Payen: सर्वार्थ सिद्धि योग में शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए आप शनिदेव के मंदिर में चमड़े के जूते या चप्पल पहन कर जाएं और नंगे पैर वापस घर लौट आएं। ध्यान रहे कि लौटते समय पीछे मुड़कर ना देखें। इस उपाय से आपके ऊपर से शनि के साढ़ेसाती और ढैय्या दोष दूर हो जाएंगे। साथी शनि देव का आशीर्वाद भी आपको मिलेगा।

शनि जयंती पर धन प्राप्ति के उपाय 

Shani Jayanti Par Dhan Prapti Ke Upay: शनि जयंती के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग में पीपल के पेड़ के के नीचे मिट्टी के दीए में सरसों का तेल और लोहे की कीमतों पर रख दें. इसके बाद पीपल के पेड़ के चारों ओर कच्चे सूत के साथ सात बार फेरा लगाएं। और अंत में शनि चालीसा का पाठ करें। यह प्रक्रिया शनि जयंती के बाद आने वाले सात शनिवारों तक करना है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार जरूर होगा।

सर्वार्थ सिद्धि योग में शनि देव का आशीर्वाद कैसे पाएं?

Sarvarth Siddhi Yog Main Shani Dev Ke Darshan Kaise Payen: यदि सर्वार्थ सिद्धि योग में शनि देव को खुश करना है और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है तो, लोहे के किसी बर्तन में सरसों का तेल डालकर उसमें अपना चेहरा सात बार देखे और तेल से भरे उस बर्तन को किसी जरूरतमंद गरीब ब्राह्मण को दान कर दें इससे शनिदेव बेहद प्रसन्न होंगे और अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे.