Shanivar Ke Upay: शनिवार के दिन करें ये काम, चमक जाएगी आपकी किस्मत

Shanivar Ke Upay: शनिदेव को न्याय के देवता माना जाता है. शनिवार का दिन विशेष रूप से उन्हीं के लिए है. इस दिन इन उपायों को करने से आपके दुखों का अंत हो जाएगा.
 

Shanivar Ke Upay: शनिदेव को न्याय के देवता माना जाता है. शनिवार का दिन विशेष रूप से उन्हीं के लिए है. इस दिन इन उपायों को करने से आपके दुखों का अंत हो जाएगा. साथ आपको कई सारे लाभ मिल सकते हैं. शनिदेव की कृपा से आपके द्वारा किए गए पाप से मुक्ति मिल जाएगी। साथ जो भी काम आप कर रहे हैं उसमें आसानी से सफलता मिलेगी।

शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. मनुष्य के अच्छे और बुरे कर्मो का हिसाब भी वही रखते हैं. शनिदेव की कृपा और उनका क्रोध दोनों की मनुष्य को गहराई से मिलते हैं. यदि शनि देव किसी पर खुश हो जाते हैं तो छप्पर फाड़ का उसको धन, यश, वैभव, सुख देते हैं. लेकिन यदि किसी से नाराज हो जाते हैं, तो फिर बड़े-बड़े धन कुबेरों को सड़क पर पहुंचा देते हैं. उसके पास खाने तक के लिए धन नहीं रहता है. इसीलिए बहुत से लोग शनिदेव से डरते भी हैं. उन्हें खुश करने के लिए नए-नए उपायों ढूंढते रहते हैं, ताकि प्रभु का आशीर्वाद उन पर बना रहे. आइए जानते हैं शनिदेव की पूजा से जुड़े कुछ मुख्य उपायों के बारे में.

दीये में लौंग डालकर शनिदेव की आरती उतारें

Laung Ki Diya Ke Fayde: शनिवार के दिन दीया जलाकर उसमें 3 लौंग डाल दें ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। यदि आप इस प्रक्रिया को निरंतर अपनाते हैं, तो कभी भी धन की कमी आपको नहीं होगी। सदैव कहीं न कहीं से आपके पास पैसों का आगमन होता रहेगा।

वासुदेव की पूजा

Shanivar Vasudev Pooja: शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान कर पीपल के पेड़ (वासुदेव) को जल अर्पित करें और सरसो के तेल का दीया जलाएं, इससे शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहेगी। आपको कभी साढ़ेसाती का डर नहीं रहेगा, ना ही किसी की काली नजर आपके और आपके काम पर लगेगी।

दान करना

Shanivar Daan-Punya: शनिदेव की क्रिपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहे इसके लिए आप शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसो का तेल, काली उड़द, जूते आदि का दान करें। इससे शनिदेव सदैव आपको धन-धान्य से प्रफुल्लित रखेंगे। आपके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होगी। समाज में लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे और आपको तवज्जो देंगे।

काले कुत्ते को रोटी देना

Kale Kutte Ko Khilane Ke Fayde: शनिदेव की पूजा अर्चना के अलावा शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाने से आपका भाग्य चमक सकता है. काले कुत्ते को शनि देव का वाहन भी माना जाता है. शनिवार के दिन काला कुत्ता दिखे तो यह आपके लिए शुभ हो सकता है. इसके अलावा कौवे को रोटी खिलाने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं और कृपा बरसाते हैं.

शनिदेव की पूजा विधि

Shanidev Pooja-Vidhi: शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं और स्वच्छ वस्त्र धारण करके शनिदेव के समक्ष पूजा और व्रत का संकल्प लें. उसके बाद पीपल के पेड़ में जल अर्पित कर शनिदेव का ध्यान करें और सात परिक्रमा लगाएं. इस दौरान कच्चा सूत हल्दी में डुबोकर पीपल के पेड़ में लपेटना शुभ माना गया है. यदि आप शनिवार का व्रत रखते हैं तो इसके लिए आपको मन, वचन और कर्म से पवित्र होना बहुत जरूरी है. इस दिन शनि देव की कथा सुनने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.

Shanivar Vrat: शाम के समय शनि देव की आरती करें। यदि आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन शनि देव की लोहे से बनी प्रतिमा की पूजा करें. साथ ही शनिवार के दिन सरसों का तेल, काला तिल, काले वस्त्र आदि शनिदेव को अर्पित करें. ये सभी शनिदेव की प्रिय वस्तु हैं. जो व्यक्ति शनिवार के दिन शनि मंत्र और स्तोत्र का जाप करता है उसे शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. शनिवार के व्रत में आप सात्विक भोजन करें। जो व्यक्ति शनिवार के दिन व्रत रखता है उसे शाम को शनिदेव की पूजा के बाद ही व्रत का पारण करना चाहिए. बिना पारण के शनिवार का व्रत फलदायी नहीं होता.