Vaishakh Month 2024 Vrat Tithi: आज से शुरू वैशाख मास, जानें प्रमुख त्योहार और पर्व 

Vaishakh Vrat Falahar Vidhi In Hindi
 
 
vaishakh vrat falahar vidhi in hindi

Vaishakh Month 2024

Vaishakh Shukla Saptami 2024

Vaishakha Purnima 2024 Date

Vaishakh Month 2024 Vrat Tithi: बुधवार 24 अप्रैल से वैशाख का महीना शुरू हो चुका है. जो कि 24 अप्रैल से 23 मई तक रहने वाला है. विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इसको वैशाख कहा जाता है. इस महीने में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के कई सारे अवसर हैं. मुख्य रूप से इस महीने में भगवान विष्णु, परशुराम का उपवास भी रखा जाएगा। वर्ष में केवल एक बार श्री बांके बिहारी जी के चरणों के दर्शन भी इसी मास में होते हैं. इस महीने में गंगा या सरोवर स्नान का विशेष महत्व है. आमतौर पर इसी समय से लोक जीवन में मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं.

वैशाख मास के प्रमुख त्योहार

Vaishakh Mahine Ke Tyohar: वैशाख के महीने की शुरुआत में आसों दूज का पर्व मनाया जाएगा जो कि कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को है.

वैशाख कृष द्वादश- संत सेन जयंती
वैशाख अमावस्या- सतुवाई अमावस्या
वैशाख शुक्ल द्वितीया- परशुराम जयंती
वैशाख शुक्ल तृतीया- अक्षय तृतीया
वैशाख शुक्ल पंचमी- आदि शंकराचार्य जयंती
वैशाख शुक्ल षष्ठी- रामानुजाचार्य जयंती
वैशाख शुक्ल सप्तमी- वृषभ संक्रांति
वैशाख शुक्ल ग्यारस -मोहिनी एकादशी
वैशाख पूर्णिमा- बौद्ध पूर्णिमा या गौतम बुद्ध जयंती  

वैशाख मास के पकवान

Vaishakh Vrat Falahar: वैशाख का महीना भीषण गर्मी का होता है. इस समय सेहत का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. खासकर उनके लिए जो व्रत रखते हैं। इस माह में तमाम तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए जातकों को तले हुए भोजन से दूर ही रहना चाहिए। इसकी जगह रसेदार फल, मौसमी फल आदि का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर में पानी की मात्रा कम नहीं होती है, साथ ही ऊर्जा भी बनी रहती है. पारण के समय तरबूज, खरबूज, और अन्य मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए और विशेषकर सत्तू का सेवन सबसे ज्यादा लाभकारी होता है.

वैशाख मास की उपासना पद्धति

Vaishakh Pooja Vidhi: वैशाख मास में गर्मी अपने चरम पर होती है. साथ ही दिन भी बड़ा होता है. इसलिए व्रत के दिन सुबह जल्दी स्नान कर लेना चाहिए, क्योंकि व्रत में पानी स्नान के बाद ही पिया जाता है. गर्मी की वजह से इन कामों को सुबह ही पूरा कर लेना चाहिए। वैशाख में जितने भी त्योहार और पर्व मनाए जाते हैं, ज्यादातर गंगा स्नान के साथ दान-पुण्य का काम किया जाता है. इसलिए इस समय गरीबों को वस्त्र, भोजन और धन का दान करना चाहिए।

वैशाख में दान की जाने वाली महत्वपूर्ण वस्तुएं

Vaishakh Daan: गर्मी बढ़ने के कारण वैशाख में अन्नदान, घड़ा, जूते चप्पल, तिल, सत्तू, आम, पंखा और वस्त्रदान करना चाइए। इससे भगवान के साथ गरीबों का आशीर्वाद मिलता है साथ ही सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है. गरीबों की मदद करना तो हिंदू ग्रंथो में बताया गया है.