Sleeping Vastu Tips: क्या आप भी बेड के नीचे रखते हैं ये सामान, तो हो जाएं सावधान, वरना झेलनी पड़ेंगी आर्थिक तंगी

कहा जाता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को व्यवस्थित करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन न करने से वास्तु दोष घुसपैठ कर जाता है.
 

Bed Ke Andar Kya Nahin Rakhna Chahie: कहा जाता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को व्यवस्थित करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन न करने से वास्तु दोष घुसपैठ कर जाता है. वास्तु में पलंग के लेकर भी कुछ बातें बताई गईं हैं. हम आपको इन्हीं नियमों के बारे बताने जा रहे हैं.

Bed Ke Andar Kya Nahin Rakhna Chahie: कई बार लोग घर का सामान अपने हिसाब से कहीं भी स्टोर करके रख देते हैं. कई बार ज्यादातर लोग जिस बेड या पलंग पर सोते हैं उसके अंदर या नीचे सामान रखे देते हैं. उन्हें इस बात का अनुमान नहीं रहता है कि ऐसा करने से नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. दरअसल वास्तु के अनुसार पलंग के अंदर या नीचे कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिन्हें रखना अच्छी बात नहीं है. वास्तु दोष की वजह से प्रभावित व्यक्ति को आर्थिक एवं शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं वास्तु से जुड़े नियमों को नजरअंदाज करने से कई अन्य समस्याएं भी घर कर जाती हैं. वास्तु के मुताबिक इसीलिए कुछ वस्तुएं पलंग या बेड के नीचे नहीं रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि वे कौन सी वस्तुएं हैं?

बर्तन (Utensil)

Bed Ke Andar Bartan Rakhne Se Kya Hota Hai: ज्यादातर गृहणियां अपने रसोईघर के बर्तन ज्यादा होने पर उन्हें बेड के अंदर डाल देती हैं. लेकिन उन्हें इस बात जरा सा भी अंदाजा नहीं रहता कि इससे क्या हानि हो सकती है. वास्तु के अनुसार बर्तन को बेड के नीचे रखने से घर में पारिवारिक कलह हो सकती है. जिसका खामियाजा पूरा परिवार झेलता है. इसके साथ ही पूरे परिवार में आर्थिक तंगी जन्म ले लेती है. जिससे आए दिन सुख-शांति छिनती जाती है.

झाड़ू (Broom)

Bed Ke Neeche Jhadu Rakhne Se Kya Hota Hai: ज़्यादातर लोग झाड़ू लगाने के बाद अपने सोने वाले बेड के नीचे रख देते हैं. ऐसा करना लोगों की सामान्य आदत है. लेकिन वास्तु के अनुसार ये किसी बड़े वास्तुदोष से कम नहीं है. ऐसी मान्यता है कि झाडू का संबंध माता लक्ष्मी से है और झाड़ू को पलंग के नीचे रखने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. झाड़ू नीचे रखने से उस पर पैर भी लग सकता है, जिससे देवी का अपमान होता है. इस कारण से धन की कमी और हानि जीवन में प्रवेश कर सकती है.

लोहे का सामान (Iron Goods)

Lohe ka Saman Bed Ke Neeche Kyon Nahin Rakhna Chahie: कई बार लोग पलंग के नीचे या बेड के अंदर लोहे के बर्तन, या औजार रख देते हैं. कहा जाता है कि वास्तु के मुताबिक ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है. लोहे के सामान की यदि आपको आवश्यकता नही है, तो उसे बेचना ही बेहतर है और यदि आपको उसकी जरूरत है तो उसे कहीं बेहतर जगह पर रखें।

शीशा (Glass)

Kya Bed Main Kanch Lagwana Chahie: वास्तु के अनुसार सिर के पास या बिस्तर के नीचे या फिर बेड के किसी भी हिस्से में शीशा नहीं रखना चाहिए और ना ही लगवाना चाहिए। इससे आपके दांपत्य जीवन में क्लेश होने की संभावना रहती है. जिससे आए दिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं.

जूते-चप्पल (Shoes and Slippers)

Bistar Ke Neeche Joote-Chappal Kyon Nahin Utarna Chahie: ज्योतिष का कहना है कि कभी भी बाहर से अंदर की ओर प्रवेश करें तो अपने पादत्राण ( जूते-चप्पल ) बाहर ही उतारें। लेकिन कई बार लोग अपने जूते उतारकर पलंग के नीचे रख देते हैं और वहीं सो जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक शक्तियां आपके शरीर में प्रवेश कर सकती हैं. इतना ही नहीं जूते-छप्पल का उपयोग वास्तु के अनुसार नजर न लगने संबंधी कार्यों में उपयोग किया जाता है. आपने देखा होता कि कई बार लोग खेतों में डिठौने के रूप में जूते-चप्पल टांग देते हैं, ताकि फसल पर किसी की नजर न लगे. इसके अलावा बाहर जूते उतारने से घर के अंदर बाहर की गंदगी भी प्रवेश नहीं करती है.

कपड़ों की गठरी (Bundle of Clothes)

Kya Bed Ke Andar Kapde Rakhna Chahie: ज़्यादातर लोग कई बार पुराने कपड़ों को बेड के अंदर डाल देते हैं. सामान्य घरों में लोग ठंडी के कपड़े, बिछौना, कंबल आदि को साफ़ कर अगली ठंडी के इंतजार में ठाठ से उन्हें बेड के अंदर रख देते हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि इसका क्या असर पड़ेगा हमारे जीवन में. दरअसल कपड़ों को बेड के अंदर रखने से उनसे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो कि हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है. इसके अलावा घर की सुख-शांति भी भंग हो जाती है.