कृष्ण का हाथ कौन पकड़ सकता है पूरे लोक के लोगों का हाथ तो कृष्ण ने पकड़ रखा है

 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। भागवत कथा के छठे दिन आचार्य उमेश मिश्रा जी ने भगवान कृष्ण नंद गोपाल के वृंदावन मे बिताए हुए दिन के अंतिम क्षढों  मे नन्द गोपाल से द्वारिकाधीश् बनने से पहले यशोदा मैय्या से उनके हाथ से अंतिम बार माखन खाया और विदा लिया, राधा नंद गोपाल को लगातार उपर लगे मोरपंख से हाथ मे लिए उनकी सबसे प्रिय बाँसुरी तक निहारें जा रही थी, लीला करने वाले भगवान कृष्ण ने राधा को अपनी सबसे प्रिय बाँसुरी देकर विदा लिया।

कृष्ण के द्वारिका जाते समय नन्द बाबा ने बलदाऊ से बोला कृष्ण का हाथ पकड़ कर ले जाना क्योंकि तुम बड़े भाई हो कृष्ण का ध्यान रखना। तब बलदाऊ बोले बाबा कृष्ण का हाथ कौन पकड़ सकता है पूरे लोक के लोगों का हाथ तो कृष्ण ने पकड़ रखा है और सभी का वो ध्यान रखते हैं। ईश्वर को आपसे कुछ नही चाहिए क्योंकि वो तो सभी को देने वाले हैं, ईश्वर तो सिर्फ प्यार के भूखे हैं।