अमूल ने प्रति लीटर तीन रुपये बढ़ाई दूध की कीमत
अहमदाबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने तत्काल प्रभाव से अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली, कोलकाता और महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं के लिए दाम बढ़ाए गए हैं।
Feb 3, 2023, 10:45 IST
अहमदाबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने तत्काल प्रभाव से अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली, कोलकाता और महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं के लिए दाम बढ़ाए गए हैं।
जीएमसीसीएफ ने एक बयान में कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 रात से संशोधित की गई है।
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल ताजा एक लीटर 54 रुपये का हो जाएगा। अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये में मिलेगा। अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
--आईएएनएस
सीबीटी