उज्जैन: महाशिवरात्रि पर चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

उज्जैन 14 फरवरी (आईएएनएस)। देश की प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन, जिसे महाकालेश्वर कहते हैं, यहां महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे। इस दौरान व्यवस्थाएं चौकस रहें, इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। सुरक्षाबलों की तैनाती तो रहेगी ही, साथ में जिम में कसरत करने वाले युवाओं और सेना की भर्ती के लिए तैयारी करने वाले नौजवानों का भी सहयोग लिया जाएगा।
 
उज्जैन 14 फरवरी (आईएएनएस)। देश की प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन, जिसे महाकालेश्वर कहते हैं, यहां महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे। इस दौरान व्यवस्थाएं चौकस रहें, इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। सुरक्षाबलों की तैनाती तो रहेगी ही, साथ में जिम में कसरत करने वाले युवाओं और सेना की भर्ती के लिए तैयारी करने वाले नौजवानों का भी सहयोग लिया जाएगा।

महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को है, इस दिन उज्जैन में देश भर से लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसी के मद्देनजर प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम में जुटा हुआ है। लगभग 2000 सुरक्षा जवानों को सुरक्षा के काम में लगाया जाएगा, वहीं जिम में कसरत करने वाले युवाओं और आर्मी में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं को भी भीड़ को नियंत्रित करने के काम में लगाया जाएगा। इसके अलावा नगर और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की भी सेवाएं ली जाएंगी।

बताया गया है कि महाशिवरात्रि के दिन महाकाल मंदिर के परिसर में श्रद्धालुओं को मोबाइल और पर्स ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। इसके अलावा पाकिर्ंग के लिए दूर स्थान बनाया गया है, वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। मंदिर परिसर में फोटोग्राफी भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

एक तरफ जहां लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे, तो वहीं इसी दिन नजारा दीपावली से कम नहीं होगा, क्योंकि महाशिवरात्रि पर उज्जैन में जन-सहयोग से 21 लाख दीपक प्रज्‍जवलित किए जाएंगे। गत वर्ष भी महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री चौहान के आह्वान पर उज्जैन नगरी महाशिवरात्रि पर जगमग हुई थी। पर्व पर 21 लाख दीप प्रज्‍जवलित कर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम