बिहार के जमुई में सीरियल किसर को तलाश रही पुलिस
पटना, 14 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के जमुई में पुलिस एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जो बिना सोचे समझे महिलाओं और लड़कियों को चूमकर फरार हो जाता है।
Mar 14, 2023, 01:33 IST
पटना, 14 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के जमुई में पुलिस एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जो बिना सोचे समझे महिलाओं और लड़कियों को चूमकर फरार हो जाता है।
ऐसी ही एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जब एक महिला सदर अस्पताल परिसर के अंदर सेल फोन पर बात कर रही थी और कथित सीरियल किसर पीछे से आया, उसे जबरन चूमा और फरार हो गया।
घटना से जिले में सनसनी फैल गई है। कुछ अन्य लड़कियां भी कथित तौर पर इस तरह की घटना की शिकार हुई थीं।
जिला पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। नगर थाने में महिला की अस्मिता भंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
एसजीके