महानदी कोलफील्ड्स ने ओडिशा में बंद भूमिगत खदान पर इको-पार्क स्थापित किया
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। कोल इंडिया लिमिटेड (एमसीएल) की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने अपनी हरित पहल के तहत एक बंद भूमिगत खदान के ऊपर एक इको-पार्क और एक संग्रहालय विकसित किया है।
Jan 29, 2023, 17:53 IST
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। कोल इंडिया लिमिटेड (एमसीएल) की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने अपनी हरित पहल के तहत एक बंद भूमिगत खदान के ऊपर एक इको-पार्क और एक संग्रहालय विकसित किया है।
चंद्र शेखर आजाद इको-पार्क और कोयला संग्रहालय ओरिएंट एरिया के माइन नंबर 4 में वैली कोलफील्ड्स, झारसुगुड़ा, ओडिशा में स्थित है।
कोयला और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा 2021 में इसकी आधारशिला रखने के एक साल से अधिक समय के रिकॉर्ड समय में एमसीएल द्वारा पार्क का निर्माण किया गया था।
यह कोयला खदान नंबर 4 को फिर से तैयार करने के बाद बनाया गया, जहां निर्माण 2017 में बंद हो गया था।
पार्क में आने वाले पर्यटक भूमिगत खदान का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।
--आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी