पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा 71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 के समापन समारोह में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

The winners were awarded by Director General of Police Uttar Pradesh in the closing ceremony of the 71st Uttar Pradesh Police Annual Athletics Cluster Competition-2023.
 
लखनऊ। प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा आज दिनांक 24.02.2024 को गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में दिनांक 19.02.20214 से चल रही 71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 के समापन समारोह में विजेताओं को चल वैजयन्ती प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उ०प्र० रहे। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ०प्र०  द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उ०प्र० द्वारा पुलिस महानिदेशक उ०प्र० को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में मेरठ जोन द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में लखनऊ जोन की महिला खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण 11 नये कीर्तिमान का स्थापित होना रहा जिसमें महिला वर्ग द्वारा 07 एवं पुरूष वर्ग द्वारा 04 कीर्तिमान स्थापित किये गये।

मेरठ जोन के उपनिरीक्षक बलराम पुरुष वर्ग के सर्वोत्तम खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की कुमारी योगेश ने सर्वोत्तम खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया।

समापन समारोह के अवसर पर  सुजीत पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी,  रघुवीर ताल, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा,  प्रकाश डी०, अध्यक्ष पुलिस आवास निगम, नीलाब्जा चौधरी, आशुतोष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, अपर्णा कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन / सचिव उ०प्र० स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड,  अतुल शर्मा सह आयोजन सचिव / सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ,  विक्रान्त वीर सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, शिवाजी शुक्ला डी०सी०पी० कमिश्नरेट मुख्यालय लखनऊ,  अरुण कुमार उपसेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।