केनरा बैंक रसूलपुर सादात शाखा और जूट आर्टिजंस गिल्ड संगठन के संयुक्त तत्वावधान मे पांच  दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। वित्त मंत्री सीता रमन ने पार्लियामेंट मे वार्षिक बजट पेश करते समय 2024-2025 मे लखपति दीदी बनाने मे सरकारी मदद का लक्ष्य रखा है। केंद्र सरकार की लखपति दीदी बनाने के 3 करोड़ (2024-2025) का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना के अंतर्गत केनरा बैंक रसूलपुर सादात शाखा और जूट आर्टिजंस गिल्ड संगठन के संयुक्त तत्वावधान मे पांच  दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जूट से बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया। केनरा बैंक ने इस पांच दिवसीय कार्यक्रम को प्रायोजित किया। इस अवसर पर केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ प्रथम के  उपमहाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया इस अवसर पर केनरा बैंक रसूलपुर शाखा की प्रबंधक आंचल श्रीवास्तव,अधिकारी विकास जी और शाखा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।