जिला प्रशासन के सहयोग से होता है भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन- डॉ तुलशीष

 

 
बलरामपुर। नगर स्थित झारखंडी मंदिर परिसर में बुधवार की देर शाम श्री गणपति पूजन महोत्सव केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। प्रत्येक वर्ष की भांति धूमधाम से कार्यक्रम के आयोजन की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि श्री गणेश पूजा महोत्सव जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। आगामी 18 सितंबर को सभी पूजन समिति के लोग मूर्ति स्थापना के बाद पूजन अर्चन करके महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर केंद्रीय समिति को अवगत कराएंगे समस्या का निराकरण कराया जाएगा। कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति गाजे-बाजे व धूमधाम से जुलूस निकालकर मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उपाध्यक्ष डॉ तुलशीश दुबे ने कहा कि बड़ी संख्या में नगर में भी श्री गणेश मूर्ति स्थापित करके पूजन कार्य धूमधाम से किया जाता है। जिला प्रशासन का सहयोग बराबर मिलता है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को और अधिक अच्छे ढंग से पूर्ण करने के लिए जल्द ही बैठक की जाएगी। महामंत्री मनोज साहू, अंबरीश शुक्ला, शौर्य मिश्रा, कृष्ण कुमार तिवारी, शुभम बाल्मीकि, बंटी साहू, अक्षय शुक्ला, दीपक कसौधन, मनजीत पटवा, चंदन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।