पूरे भारत से 200 जिलों से माननीय राष्ट्रपति को शराबबंदी का भेजा गया ज्ञापन...... मुर्तजा अली

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।        *पीस एजूकेशनल चैरेटीबिल ट्रस्ट  (शराब बंदी संघर्ष समिति) और राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा नें आज गांधी जयंती  दिनांक दो अक्टूबर(2 अक्टूबर) को हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर समय सुबह 11:00 पर संस्था के  पदाधिकारीयों व समस्त साथियों सहित दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और सम्पूर्ण भारत में शराब बंदी की मांग को लेकर एक ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति महोदया और माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा गया ! यह कार्यक्रम समस्त उत्तर प्रदेश के हर जिले और भारत के तमाम प्रदेशों से में संस्था के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के द्वारा करना सुनिश्चित किया गया था उसी क्रम में लखनऊ के हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर यह आयोजन किया गया*
*संस्था की लखनऊ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने संस्था के संरक्षक श्री आर बी लाल जी की अध्यक्षता में आज हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र हो कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रदा सुमन अर्पित करे और पूरे उत्तर प्रदेश के साथ पूरे भारत में शराब बंदी कानून बना कर अपराधों की जननी शराब को बंद करने की मांग की और माननीय राष्ट्रपति महोदया और माननीय प्रधानमंत्री जी को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया*
*इस अवसर पर शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री मुर्तज़ा अली और जनरल सेक्रेटरी श्री मिर्ज़ा इशरत बेग उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल पीसी कुरली , मोहम्मद फहीम, मोहम्मद आफाक, फहद मोहम्मद, कैफ ,हलीमा, रूबी राज सिंह, खुर्शीद सिद्दीकी, अरबी लाल ,युसूफ सिद्दीकी, मोहम्मद इमरान, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे*