एबीवीपी ने फूंका आतंकवाद का पुतला

 

 बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज गेट पर इस्लामिक आतंकवादी संगठनों का पुतला फूंका गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दो  मिनट का मौन रखकर श्रीनगर में हुई दो शिक्षकों की हत्या का विरोध किया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एम एल के पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अक्षय शास्त्री ने कहा शिक्षक समाज का आईना होते हैं। शिक्षकों की हत्या करना निंदनीय है। उन्होंने कहा की दोषियों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद कड़ी कार्रवाई की मांग करता है।

जिला सह संयोजक गौरव द्विवेदी ने बताया कि घाटी में धारा 370 हटने के बाद से घाटी में शांति बहाल हो रही है और लगातार सेना द्वारा आतंकियों को लगातार मारा जा रहा है, उससे पड़ोसी देश एवं आतंकवादी बौखलाए हुए हैं और लगातार नागरिकों पर हमले कर रहे हैं, डर का माहौल बनाया जा रहा है। जिससे गैर मुस्लिमों को सुनियोजित तरीके से घाटी से बाहर निकाला जाए।
पुतला दहन में प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह, नगर मंत्री शिवम मिश्रा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अंबुज सिंह,अतुल मिश्र, हिमांशु चौहान,अंबुज भार्गव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।