ABVP ने सामाजिक और शैक्षिक मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा 

 

Balrampur news  बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर नगर इकाई के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज विभिन्न शैक्षिक एवं सामाजिक मुद्दों को लेकर  अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से एमएलके कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए स्पेशल टीकाकरण बूथ शुरुआत करने की मांग की गई। प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह ने बताया जनजाति क्षेत्र इमलिया कोडर के आगे मोबाइल नेटवर्क काम करना बंद कर देते हैं चूंकि इस समय विद्यालय एवं महाविद्यालय ज्यादातर ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन का कार्य करा रहे हैं,नेटवर्क ना होने के कारण यहां के   थारू जनजाति के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है।


 राजकीय महाविद्यालय  में अव्यवस्थाओं का अंबार है, शिक्षकों की भारी कमी है तथा कक्षाएं नियमित रूप से ना संचालित होने के कारण वहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा से वंचित रह जाना पड़ता है, इसीलिए हम प्रशासन से मांग करते हैं कि वहां अधिक से अधिक शिक्षकों की भर्ती हो और कक्षाएं सुचारु रुप से चलें ताकि पचपेड़वा एवं थारू जनजाति क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो पाए। मांगे पूरी ना होने पर अभाविप आंदोलन के लिए बाध्य होगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन मंत्री अंकित त्रिवेदी, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह मौजूद रहे।