अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा विनोद कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा मुख्यालय परिसर से 10 नवीन एएसचेक टीमों को औपचारिक रूप से फ्लैग ऑफ किया गया

 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा विनोद कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा मुख्यालय परिसर से 10 नवीन एएसचेक टीमों को औपचारिक रूप से फ्लैग ऑफ किया गया।
महत्वपूर्ण स्थलों, व्यक्तियों तथा वृहद आयोजन स्थलों की निरापद सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग हेतु एएस चेक टीम अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सामान्य रूप से किसी भी स्थान पर चेकिंग का कार्य आरम्भिक स्तर पर एएसचेक टीम द्वारा ही किया जाता है। इस टीम का कार्य सम्पूर्ण स्थल की गहन जाँच कर किसी छिपाये गये विस्फोटक पदार्थ का पता लगाना है।


अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा विनोद कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में पूर्व से 61 एएसचेक टीमें कार्यरत थी। 10 नवीन एएस चेक टीमों के व्यवस्थापन के पश्चात अब उत्तर प्रदेश में कुल 71 एएस चेक टीम क्रियाशील हो जायेगी। उत्तर प्रदेश की वर्तमान सुरक्षा सम्बन्धी चुनौतियों तथा अतिविशिष्ट / विशिष्ट महानुभावों के निरन्तर भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत 10 नवीन एएस चेक टीमों के गठन हेतु सुरक्षा विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कराकर पुलिस मुख्यालय के माध्यम से वर्ष 2021 में उoप्रo शासन को प्रेषित किया गया था।


उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपरोक्त टीमों के गठन को औपचारिक स्वीकृति प्रदान करते हुए इन टीमों के उपकरणों के कप हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गयी, जिसके पश्चात सुरक्षा विभाग द्वारा इन टीमों के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का क्रय किया गया।


उपरोक्त टीमों की जनशक्ति चिन्हित कर सुरक्षा मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण कराया गया। इन 10 नवीन एएसचेक टीमों में से 06 टीमों को जी०आर०पी० अनुभाग-लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा तथा झांसी में तथा शेष 04 टीमों को धार्मिक स्थल वाराणसी, मथुरा व अयोध्या पर व्यवस्थापित किया गया है। धार्मिक स्थल अयोध्या में 02 टीमों का व्यवस्थापन किया गया है।
इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह द्वारा पुलिस मुख्यालय तथाउत्तर प्रदेश शासन का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिनके नेतृत्व में सुरक्षा विभाग द्वारा इस ऐतिहासिक लक्ष्य की पूर्ति की जा सकी।


इसके पूर्व दिनांक 01.04.2023 को नवसृजित 05 बीडीडीएस को भी सुरक्षा मुख्यालय से फ्लैग ऑफ किया गया था उपरोक्त नवसृजित बीडीडीएस तथा एएस चेक टीमों के व्यवस्थापन से सुरक्षा विभाग के संसाधनों व कार्य क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि परिलक्षित हुई है।