पीपीएस (रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र० का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न 

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। उ0प्र0 पुलिस रेडियो मुख्यालय प्रशिक्षण केन्द्र महानगर, लखनऊ की सभागार में पीपीएस (रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 के वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग उ०प्र०, सुरेश खन्ना  एवं पुलिस महानिदेशक उ०प्र०  विजय कुमार का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी एवं पुलिस महानिदेशक उoप्रo द्वारा दीप प्रज्जवलित कर अधिवेशन का शुभारम्भ किया गया तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों को अंगवस्त्र व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया। मंच पर अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान उ०प्र० सुलखान सिंह, रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ० एन. रविन्दर पीपीएस (रिटायर्ड) आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
मा० मंत्री जी व पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 व मंच पर उपस्थित सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पीपीएस (रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 की वार्षिक स्मारिका तथा टेलीफोन दिग्दर्शिका का विमोचन किया गया। अधिवेशन में प्रदेश भर से आये एसोसिएशन के लगभग 150 पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एसोसिएशन के द्वारा मा0 मंत्री जी व पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के समक्ष सेवानिवृत्ति कर्मियों की चिकित्सा - व्यय प्रतिपूर्ति व सेवा निवृत्ति के उपरान्त अभियोगों की गवाही आदि में आने वाली समस्यओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए उनके निराकरण हेतु अनुरोध किया गया, जिनके अनुश्रवण किये जाने का आश्वासन दिया गया।
मा0 मंत्री जी व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा अपने सम्बोधन में पीपीएस रिटायर्ड आफिसर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन उoप्रo द्वारा सेवा निवृत्ति अधिकारियों के कल्याण तथा समाज उपयोगी कार्यों के लिए उनकी सराहना की गयी तथा इस अधिवेशन की सफलता हेतु शुभ कामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के विगत एक वर्षो में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी।
एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारणी के लिये चुनाव हुआ, जिसमें निम्नांकित पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किये गये।- अध्यक्ष- गौतेन्द्र पाल सिंह
उपाध्यक्ष - महेन्द्र त्रिपाठी और  राजेन्द्र मोहन खन्ना, महासचिव-  श्याम पाल सिंह,
 कोषाध्यक्ष - वीरेन्द्र कुमार जोशी,
सह-कोषाध्यक्ष  प्रमोद वर्धन शर्मा सचिव रामजी लाल निरंजन और  श्यामा कांत त्रिपाठी,
सांस्कृतिक सचिव  मिथलेश सिंह, संगठन सचिव  ओम प्रकाश तिवारी और रवीन्द्र बहादुर सिंह।