राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम

"Beti Bachao - Beti Padhao" program on the second day of the special camp of National Service Scheme.
 
लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिन स्वयंसेवकों ने अल्लूनगर डिगुरिया ग्राम में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" विषय को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया।

शिविर के स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को बेटी शिक्षा के प्रति जागरूक किया। डॉ. सपन अस्थाना, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई -01, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि "शिक्षित बेटी का मतलब शिक्षित परिवार और शिक्षित राष्ट्र", हमें बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

स्वयंसेवकों ने शिविर में गांव के छोटे बच्चों से बात कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य,‌ उद्देश्य, सिध्दांत वाक्य एवं प्रतीक चिन्ह के विषय में विस्तृत रूप में जानकारी प्रदान की गयी।  अवधेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान ने स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए, कहा कि इससे ग्रामीणों में बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, जिससे साक्षरता दर में वृद्धि होगी।

 राम प्रकाश दीक्षित, कार्यक्रम अधिकारी, इकाई -02 ने स्वयंसेवकों को शिविर में स्वअनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर व्यक्तित्व विकास का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। द्वितीय दिन स्वयंसेवकों ने ग्राम के विभिन्न कार्यों को जानने में रुचि दिखाई। विशेष शिविर के द्वितीय दिन विश्वविद्यालय के कुलपति -प्रो. भानू प्रताप सिंह द्वारा स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई प्रेषित की गयी।