ब्लॉकस्तरीय  मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रतियोगिता आयोजित 

 
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नारसन,हरिद्वार। नारसन ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रतियोगिता 2023 24 का आयोजन राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कंपलेक्स के प्रांगण में हुआ।
यह आयोजन 3 अगस्त से 4 अगस्त तक चला इस प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का विभिन्न खेल प्रशिक्षण जिसमें 30 मी फ्लाइंग रन, 6 गुना 10 मीटर शटल रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप मेडिसिन बॉल तथा फॉरवर्ड बेंच रिच के माध्यम से छात्र छात्राओं का शारीरिक प्रशिक्षण किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन छात्राओं का शारीरिक प्रशिक्षण तथा दूसरे दिन छात्राओं का शारीरिक प्रशिक्षण लिया गया चयनित छात्र छात्राओं का चयन कर जनपद स्तर पर छात्राओं का चयन कर प्रति महीने 15 सो रुपए प्रतिमा वर्ष भर दिया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद काला तथा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ऋषि पाल जी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि का प्रकट किया गया। विद्यालय की छात्रों द्वारा सरस्वती गायन तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर उपस्थित प्रतिभागी तथा जाम समूह मंत्र मुक्त हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा वरिष्ठ खेल शिक्षक संजीव कुमार सीमा शेरावत वीर सिंह प्रीति सैनी राजीव बालियान द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण बैच तथा तुलसी का पौधा प्रदान करके किया गया।
अपने उद्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद काला द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया तथा ढेर सारी शुभकामनाएं दी। वही प्रबंध समिति अध्यक्ष ऋषि पाल जी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
आयोजन का समापन प्रधानाचार्य संजीव कुमार द्वारा किया गया उन्होंने आयोजन में सफल बनाने में सहयोग देने के लिए बाहर से आए व्यायाम शिक्षकों तथा लेख अधिकारियों का आभार प्रकट किया।