वीर नारियों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया

 

 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
लखनऊ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयोजन में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन शहीद स्मारक हदरुक में पूर्व विधायक एवं शहीद स्मारक के संस्थापक सदस्य संतराम सिंह सेंगर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य विभूतियों एवं एनसीसी बटालियन के पदाधिकारियों एवं समस्त पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कारगिल युद्ध में जनपद जालौन के शहीद हवलदार सरवन सिंह सेना मेडल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी साथ ही साथ इस मौके पर उपस्थित वीर नारियों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य कैप्टन Master Singh कैप्टन महेंद्र सिंह कैप्टन गंगा रामपाल सूबेदार मेजर आशाराम dohare सूबेदार roopram Pal सूबेदार एच एस भदौरिया सूबेदार मेजर अमर सिंह सूबेदार बलराम पाल लेफ्टिनेंट रामशंकर राठौर सूबेदार बाबू सिंह सूबेदार अर्जुन सिंह सूबेदार राजेश सिंह तोमर सुंदर गंगादीन  सूबेदार रघुराज सिंह सूबेदार मेजर कल्याणचंद हवलदार रामपाल हवलदार नरेंद्र सिंह एवं आईओबी संगठन के उपाध्यक्ष हवलदार आशुतोष प्रजापत की टीम टीम सहित लगभग एक सैकड़ा सैनिक उपस्थित थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय निवासी झल्लू भदौरिया का विशेष योगदान रहा इसी क्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव कैप्टन गंगाराम पालने एक बहुत बड़ा सराहनीय काम किया। हमारे जनपद का एक जवान जिसे सन 1985 में मात्र 6 साल सर्विस होने के बाद उसको पागल घोषित करके घर भेज दिया था उसका केस हमारे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव कैप्टन गंगाराम पाल ने उचित माध्यम से लड़ा व उसकी पैरवी की जिसके फलस्वरूप

उस सैनिक को 22 लाख रुपया दिलाया जो उनके अकाउंट में 2 दिन पहले आ गया उनके इस सराहनीय काम के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने उनको सम्मानित किया।