कैप्री गोल्ड लोन शाखा लखनऊ ठाकुरगंज ब्रांच का हुआ भव्य उद्घाटन
Updated: Oct 19, 2023, 19:48 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। कैप्री गोल्ड लोन ब्रांच का उद्घाटन अध्यक्ष भूतपूर्व पुलिस उपाधीक्षक हरीश चंद्र पांडेय द्वारा फीता काटकर व दीपदान द्वारा संपन्न हुआ.
अतः इस मौके पर कंपनी के (रीजनल मैनेजर )अमरेश श्रीवास्तव (एरिया सेल्स मैनेजर) प्रशस्ञ मिश्रा व (एरिया ऑपरेशन मैनेजर ) राम मोहन मिश्रा तथा ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर- ईशा सक्सेना व ब्रांच सेल्स मैनेजर - दिनेश कुमार पांडेय तथा प्रशांत गुप्ता जोनल एडमिन मैनेजर व रीजनल जोनल ब्रांच स्टाफ मौजूद रहे। कैप्री गोल्ड लोन में रीजनल मैनेजर अमरेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यहां पर न्यूनतम ब्याज दर पर ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी।यहां पर 3000 से लेकर एक करोड़ का गोल्ड लोन दिया जाएगा जिससे गरीबों की मदद की जा सके व न्यूनतम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तथा ब्याज दर भी कम रहेगी।