मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा उ०नि० ना०पु० एवं प्लाटून कमाण्डर प्रशिक्षुओं के दीक्षान्त परेड का लिया गया मान-प्रणाम

The Chief Minister of Uttar Pradesh welcomed the convocation parade of the U.N.P.U. and Platoon Commander trainees.
 
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश द्वारा डॉ० भीमराव अम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद में उपनिरीक्षक ना०पु० एवं प्लाटून कमाण्डर के वर्ष 2023-24 बैच के 749 प्रशिक्षुओं के दीक्षान्त परेड समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मान-प्रणाम ग्रहण एवं परेड का निरीक्षण किया गया।

प्रदेश के 11 प्रशिक्षण संस्थानों में क्रमशः पुलिस अकादमी मुरादाबाद-749, एपीटीसी सीतापुर-1123, पीटीएस मेरठ-729, पीटीएस जालौन-405, पीटीसी मुरादाबाद-1126, पीटीएस मुरादाबाद-889, पीटीसी सीतापुर-779, पीटीएस उन्नाव-741, पीटीएस गोरखपुर-496, पीटीएस सुलतानपुर-619 एवं एपीटीएस मीरजापुर-706 में दिनांकः 13.03.2023 से प्रचलित 01 वर्ष का अधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त कुल 8362 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक ना०पु० एवं प्लाटून कमाण्डर दीक्षान्त परेड में सम्मिलित हुये, जिनमें 1618 महिला उ०नि० ना०पु० भी सम्मिलित थीं। प्रशिक्षु उ०नि० एक वर्ष के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु आवंटित जनपदों में अपना योगदान देंगे तथा जनपद में अपराध नियंत्रण एवं उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।

मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा बाद दीक्षान्त परेड समारोह प्रशिक्षुओं को आर्शीवचन देकर पुरस्कार वितरित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना
की गयी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह उ०प्र० शासन, पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय उ०प्र०, अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, डॉ० भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दीक्षान्त समारोह एवं मा० मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का पुलिस अकादमी मुरादाबाद से 'लाइव प्रसारण' उत्तर प्रदेश के अन्य 10 पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में किया गया।