बच्चों ने स्ट्रीट नाटक एवं नृत्य के द्वारा वृक्षों के महत्व को दिखाया

 
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल कुर्सी रोड में इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ के साथ वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधित कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री अपर्णा यादव एवं इनरव्हील क्लब की एसोसिएशन मेम्बर डा वर्षा विनय कुमार  थी। कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजमेंट से डायरेक्टर एस एन गोयल, राकेश गोयल, सचिन गोयल, रीना गोयल एवं रुचि गोयल थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिये हुए लक्ष्य के अन्तर्गत फलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए। स्कूल के बच्चों ने स्ट्रीट नाटक एवं नृत्य के द्वारा वृक्षों के महत्व को दिखाया।

अपर्णा यादव ने अपने ओजस्वी भाषण में बच्चों एवं उपस्थित सभी सदस्यों को वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी। उन्होंने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लक्ष्य 3.5करोड वृक्ष लगाने को पूरा करने का आह्वान किया।डा वर्षा विनय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
     इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की सदस्या सुशीला अग्रवाल ने प्लास्टिक बोतलों से और पन्नियों से इको बिरक्स बनाने की कार्यशाला की। इनरव्हील क्लब ने छात्राओ और स्कूल स्टाफ के लिए सेनेटरी नैपकिन और वेन्डिग मशीन स्कूल को दिये। कार्यक्रम में क्लब की डिस्ट्रिक्ट एडीटर शिखा भार्गव,प्रेसिडेंट मालविका गुप्ता, सेक्रेटरी शिखा राज, कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल,आई एस ओ रीना गोयल , एडीटर इन्दु अग्रवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पृथ्वी फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित थे जिन्होंने योग एवं पर्यावरण की महत्ता को समझाया।