एसकेडी अकैडमी की ISC Board (राजाजीपुरम)  और CBSE BOARD (वृन्दावन) शाखा में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह (Farewell) का आयोजन

 
SKD Academy farewell party

SKD Academy farewell Party

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एसकेडी अकैडमी की ISC Board (राजाजीपुरम)  और CBSE BOARD (वृन्दावन) शाखा में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ एसकेडी ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के निदेशक मनीष सिंह ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ किया।


अपने संबोधन में मनीष सिंह ने कक्षा १२ के छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपने संस्कार और मूल्यों को साथ रखते हुए ही सभी को आगे बढ़ना है और सक्षम बनना है. उन्होंने कहा कि दुनिया में माता पिता और गुरु आपके ऐसे शुभचिंतक हैं जो सदैव आपका मार्गदर्शन करते रहेंगे. अपने से श्रेष्ठ और अनुभवशाली व्यक्ति का अनुसरण करके आप उनसे भी शीघ्र अपनी मंजिल को पा सकते हैं. आज विश्व के सबसे ज्यादा युवा भारत में हैं. उन्होंने आगे कहा कि नौकरी तलाश करने की जगह आज हमें अपनी क्षमताओं का विकास करके ऐसे उद्यम स्थापित करने चाहिए जो दूसरों को भी रोजगार दे सकें. हमें ‘मेड इन भारत’ को एक विश्वसनीय  ब्रांड के रूप में स्थापित करना है. 


इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा गायन और समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कक्षा 11 के छात्रों द्वारा दी गयी बैंड परफॉर्मेंस ने समारोह में चार चांद लगा दिए।
इस कार्यक्रम में समूह की उपनिदेशक निशा सिंह, सह निदेशक कुसुम बत्रा, सह निदेशक  डीके सिंह एवं सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित थे।