योग दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन, स्लोगन में मेधा और क्विज में बशारत प्रथम

 
 

बागपत। नेहरू युवा केन्द्र बागपत और विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध उड़ान यूथ क्लब ट्यौढी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम हर आंगन योग पर ऑनलाइन स्लोगन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन में 115 युवाओं ने हिंदी व अंग्रेजी में अपनी प्रविष्टि भेजी। वहीं क्विज में 425 युवाओं ने प्रतिभाग कर योग के विषय में जानकारी प्राप्त की। 

उड़ान यूथ क्लब अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में हिंदी श्रेणी में मेधा श्री व्यास ने प्रथम, दिव्या द्विवेदी ने द्वितीय और कुलदीप सिंह राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंग्रेजी श्रेणी में प्रथम स्थान पर रिचा राज, द्वितीय स्थान पर उकेंद्र एस और तृतीय स्थान पर भूमिज चौधरी रहे। वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बशारत खान, द्वितीय स्थान पर योगेश और तृतीय स्थान पर एकता रही। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेरिट प्रमाण पत्र और प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पत्र जारी किया गए। साथ ही विजेताओं के नाम को कॉन्टेस्ट 360 वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।