विकसित भारत के राजदूत' के रूप में सुन्दर कृतियों का सृजन किया

Created beautiful works as 'Ambassador of Developed India'
 
लखनऊ। आज दिनांक 10 मार्च को पूरे भारत मेँ 'विकसित भारत के राजदूत' राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय  और ललित कला अकादमी के कोलाब्रेशन से एक दिवसीय कार्यशाला की विशाल मुहीम चलायी गयी, जिसमे देश भर के कालाकारों तथा छात्र कलाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यशाला का संचालन  NGMA के महानिदेशक डॉ संजीव किशोर गौतम ने ऐतिहासिक पुराना किला दिल्ली से किया।

उन्होंने ने अपने संदेश के माध्यम से कहा यह सिर्फ कलाकारों का जमावड़ा नहीं है, बल्कि प्रगति और विकास की दिशा में एक सामूहिक यात्रा है, जो सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भारत के लिए हमारे दृष्टिकोण को मूर्त रूप देती है। इसी कड़ी के रूप मेँ गोयल इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज महाविद्यालय, लखनऊ में पोस्टर और चित्रकला कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमे 60 से अधिक छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से  देश के भविष्य की कल्पना करते हुए 'विकसित भारत के राजदूत' के रूप में सुन्दर कृतियों का सृजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर संतोष पांडे ने की तथा समन्वयक के रूप मेँ राकेश प्रभाकर ने निर्वहन किया।कार्यक्रम मेँ सहयोगी के रूप मेँ विभागाध्यछ शिखा पाण्डेय तथा अन्य शिक्षक मौजूद रहे!