अंबिका फाउंडेशन में सड़क पर घूम रहे जानवरों को गौशाला में रखने की मांग

 
 

छुट्टा जानवर दुर्घटना का बन रहे बड़ा  कारण : सुधा बौद्ध

 बलरामपुर छुट्टा जानवरों के आतंक ने जिले वासियों का जीना दुश्वार कर दिया है ।आए दिन नगर के सड़कों पर दो जानवर आपस में भयंकर जनमानस को चोटिल कर रहे हैं दुर्घटनाएं इन्हीं के कारण बढ़ रही हैं ।यह बातें सामाजिक संस्था अंबिका फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा बौद्ध में जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मांग की है कि छुट्टा जानवरों का विकल्प निकाला जाए ताकि आए दिन चोटिल हो रहे नागरिकों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में रोज कोई ना कोई ऐसी घटनाएं सुनाई पड़ती है ,जहां पर सड़क पर घूम रहे छुट्टा जानवर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं ।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों से जहां किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। वही रात दिन किसान खेतों में खानाबदोश का जीवन जीने को विवश हैं। छुट्टा जानवरों के नाम पर जिले में संचालित गौशाला अव्यवस्था की भेंट चढ़ी हुई है ।गौशाला में इन छुट्टा जानवरों को रखा जाए। किससे जानवर आए दिन दुर्घटना का कारण नहीं बनेंगे और उन्हें भूख प्यास मिटाने के लिए किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा ।अंबिका फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि जनहित में शासन प्रशासन को छुट्टा जानवरों को सड़क पर घूमने के बजाय उन्हें गौशाला में रखकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन्हें चारे की व्यवस्था कराया जाए।