लैंगिक समानता की शक्ति को उजागर करना  मुद्दे पर चर्चा व गतिविधियों का आयोजन किया गया

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड व एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से माई वर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत  विश्व जनसंख्या दिवस  के उपलक्ष्य में पूर्व माध्यमिक विद्यालय(उच्च प्राथमिक विद्यालय चिनहट कन्या, उच्च प्राथमिक विद्यालय चिनहट बालक , बेसिक विद्यालय गाजीपुर बस्तौली , बेसिक विद्यालय अमराई गांव व  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरा नगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर, विद्यालयों में "लैंगिक समानता की शक्ति को उजागर करना "के मुद्दे पर चर्चा व गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लैंगिक व प्रजनन  स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व विद्यार्थियों के साथ निम्न गतिविधियां कराई गई जो इस प्रकार है
विश्व जनसंख्या दिवस पर चर्चा 
एडोलसेंट काउंसलिंग सेशन
पोस्टर ,स्लोगन राइटिंग व निबंध लेखन 
जेंडर एंड बॉयलॉजिकल डिफरेंसेज पर चर्चा
उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा व गतिविधियां पोस्टर मेकिंग निबंध लेखन अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया ।समस्त गतिविधियों के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्रा, सरोज पंत मीना रावत ,वंदना सिंह , कुसुम वर्मा और किरन सिंह तथा माई वर्थ टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।इन गतिविधियों में लगभग 165 बच्चों ने प्रतिभाग किया।