आर्थिक रूप से गरीब ,असहाय एवं जरूरतमंदों को विद्यालय परिवार द्वारा गर्म कपड़ों का किया गया वितरण

 
Universal city convent school
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सरोजिनी नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय *यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट* के परिवार द्वारा आसपास के क्षेत्र में असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद को ऊनी गर्म कपड़ों का वितरण किया गया| इस मौके पर विद्यालय के निदेशक श्री उमाकांत चौधरी जी ने कहा कि गरीबों एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है| मनुष्य को सदैव एक दूसरे की मदद करते रहना चाहिए|आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबों, असहाय लोगों को ठंड से बच|ने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा एकत्रित गर्म कपड़े दिए गए| विद्यालय के द्वारा आयोजित इस उत्तम कार्य के पहल में समस्त शिक्षक गढ़, विद्यालय प्रबंधक जी एवं अभिभावक जनों का विशेष योगदान रहा|