जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहीद रणवीर सिंह के परिजनों को किया सम्मानित

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई। शासन के निर्देशानुरूप आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ’मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन कार्यक्रम जनपद हरदोई मे चलाया जा रहा है।

आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ग्राम पंचायत तत्यौरा, वि0ख0 बावन के अमर शहीद रणवीर सिंह को श्रृद्वा सुमन अर्पित किये। शहीद रणवीर सिंह सन् 1962 के युद्व मे शहीद हुये थे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहीद रणवीर सिंह के परिजनों मे उनके साले मुनेश्वर सिंह व उनके पुत्र पवन व दमन को सम्मानित किया।

उन्होंने शहीद के दरवाजे से कलश मे मिट्टी भरी व उनकी फोटों पर पुष्प अर्पित किये। जिलाधिकारी ने कहा कि मिट्टी को नमन वीरों का वन्दन कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश व शहीद के परिजन तथा बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहें।