गोमती नगर जन कल्याण महासमिति के वार्षिकोत्सव - 2023 के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री (पूर्व) ने एक करोड रुपए देने की घोषणा की

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति विगत 30 वर्षों से अधिक समय से "राष्ट्र एवं समाज की निःस्वार्थ सेवाभाव" से गोमती नगर व अन्य क्षेत्रों की जन समस्याओं, आपदा राहत, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, यातायात, बाल एवं महिला विकास, जल संचयन एवं शुद्ध पेयजल, जल एवं सीवेज निस्तारण, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा एवं संस्कार, कीड़ा, संचार साधन, सड़क निर्माण, स्वच्छता अभियान, जनजागरण कार्यक्रम, योग एवं सामयिक आदि समस्याओं के लाभार्थ व निराकरण हेतु सक्रिय योगदान करती है .

जिसके मा० सांसद, मा० उपमुख्यमंत्री, कई कैबिनेट मंत्री, विधायकगण, पार्षदगण, वरिष्ठ आई. ए. एस. आई. पी. एस. अधिकारी, सेवा निवृत्त जज, पर्यावरणविद्, इंजीनियर, वैज्ञानिक, बैंककर्मी, वकील, व्यवसायीगण, महिलायें - पुरुष, युवा व अन्य विशिष्ट श्रेणी के नागरिक आदि सदस्य के साथ मार्ग दर्शन देते हैं। महासमिति वर्तमान में 102 से अधिक उप खण्ड समितियों का समूह है जिसके सभी सदस्य अवैतनिक निःस्वार्थ समाज सेवा में तन-मन-धन से समर्पित है।


गोमती नगर जन कल्याण महासमिति की आम सभा / कार्यपालिका बैठक सुबह 10:30 बजे होटल दयाल पैराडाइज, विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रबन्ध समिति / कार्यपालिका/ सलाहकार समिति सदस्य, वार्ड / खण्ड प्रभारी, सम्बद्ध उप खण्ड समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अन्य पदाधिकारीगण, महिला सेवा / धर्मजागरण प्रभारी एवं लखनऊ के अन्य क्षेत्रों ग्रामीण अंचल के आमंत्रित गणमान्य नागरिक / पिन्ट व इलेक्ट्रानिक बन्धु भी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. बी. एन. सिंह जी ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद सदस्य) कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट क्षेत्र की विभूतियो डा. अनिल रस्तोगी,  अवनीश अवस्थी, डॉ. वैभव खन्ना,  संजोली पाण्डेय,  हृदेश कुमार,  राजेश सिंह दयाल,  सुरेश यादव का अंग वस्त्र, मोमेन्टो, पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित किये गये - 1. पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी।

2. महासचिव ने विस्तृत रूप से किये गये कार्यों के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें प्रमुख रूप से - • महासचिव ने महासमित की मांग पर लखनऊ को स्टेट कैपिटल रीजन घोषित कराने के लिए मा० रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी धन्यवाद दिया,

तथा लखनऊ के समग्र विकास के लिए उन्हें साधुवाद दिया। • महासमिति के प्रयास से स्व-कर गृह निर्धारण प्रक्रिया, जोन बाईज स्वच्छता की व्यवस्था पार्कों के सौन्दर्यीकरण व विकास, पी.डब्ल्यू.डी के द्वारा 18 सड़कों का निर्माण, वाई-फाई सुविधा ऐलीवेटिड रोड, नालियों को नालों से जोड़ना ।

रेलवे की जुगोली क्रासिंग, मिठाई वाले चौराहे, पिपराघाट, ग्वारी चौराहा, खरगापुर एवं भरवारा क्रासिंग, लोहिया चौराहा आदि पर रेलवे

उपरगामी पुल व अन्डरपास के लिए महासमिति के द्वारा प्रयास ।

• महासमिति के महासचिव को निःस्वार्थ समाज सेवा हेतु प्रशासन द्वारा प्रथम पुरस्कार तथा संस्था को दो बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सड़कों / फुटपाथों / पार्कों से अवैध पार्किंग / वेण्डरों वाहनों / जालियों / होर्डिंगों / ठेलों / अवैध दुकानों / जानवरों गार्ड रूम / जनरेटरों का

अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम करना।

शुद्ध पेयजल हेतु नलकूपों, द्वितीय वाटर वक्स, साफ-सफाई कूड़ा उठाना, सड़क, नाली मरम्मत, स्ट्रीट लाईट्स, मलेरिया, कोरोना, डेन्गू, संचारी रोगो, सैनेट्री पेड वितरण, मूर्तियों का ससम्मान विसर्जन, आदि प्रयास किये गये। गोमती नगर में सभी मार्केटो के पास पार्किंग बनवाने व व्यवसायिक भवनों / स्कूलों / कालेजों / कार्यालयों आदि के सामने होने वाली पार्किंग

सुव्यवस्थित कर मासिक शुल्क लेना। धरों, सार्वजनिक स्थानों, दीवारों आदि पर अवैध होर्डिंग्स, विज्ञापनों, पोस्टरों, वॉल राइटिंग करने वालों पर जुर्माना एवं शुल्क लगा कर नगर

निगम की आय में वृद्धि करना। बन्दरों, आवारा कुत्तों, साड़ो व पशुओं से निजात दिलाने हेतु पत्राचार किया गया।1.हर घर में ग्रीन गैस कनेक्शन, पर्यावरण संरक्षण व विद्युत बचत हेतु सोलर लाईट, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता, शहीदों के. स्मृति में कार्यक्रम, कपड़ा बैंक, कम्बल वितरण, दवा बैंक, बर्तन बैंक, भोजन वितरण, तिरंगा यात्रा, घर-घर तिरंगा अभियान, प्रदूषण नियंत्रण आदि जनजागरण कार्यक्रम महासमिति द्वारा किये गये।

2. उपखण्ड समितियों द्वारा स्वच्छता, नालियों की नियमित सफाई, सीवर की सफाई, पार्कों की देखरेख, शुद्ध पेयजल, घरों से कूड़ा संग्रह आदि समस्याओं के सम्बन्ध में नगर निगम के मोबाईल नम्बरों 6389300137, 6389300138, 6389033139 पर व्हाट्सएप करें तथा स्नबादवू दम चिच व भारत सरकार के बीजं डवः । चिच डाउनलोड कर समस्यों का निदान किया जा रहा है।

3. मा० रक्षा मंत्री / मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा सीनियर सिटीजन होम / कल्याण मण्डप का शिलान्यास किया गया। महासमिति के स्थायी कार्यालय 3/127 विवेक खण्ड, गोमती नगर में कार्यरत है।

4. वर्ष 2024 का वार्षिकोत्सव व स्मारिका का प्रकाशन फरवरी-मार्च 2024 में सम्पन्न होगा। जिसके लिए अभी से समिति का गठन,

उप खण्ड समितियों की गतिविधियों / पदाधिकारियों की फोटो, लेख आदि उपलब्ध कराना। 5. कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत 31 जुलाई 2023 तक का आय-व्यय को पारित किया गया। 6. उप खण्ड समितियों के सदस्यों के सुझावों को चर्चा के बाद समाहित किया गया।

महासचिव डॉ. राघवेन्द शुक्ल ने भारत को सक्षम, समर्थ, स्वस्थ्य, विकसित करने हेतु निःस्वार्थ भाव से सभी कार्यकताओं एवं नागरिकों का आवाहन किया गया। मा. अध्यक्ष जी ने आग्रह किया कि हमें "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया ... के ध्येय वाक्य के साथ संगठित होकर गोमती नगर विस्तार / खरगापुर / ग्रामीण क्षेत्रों आदि को स्वच्छ, सुन्दर, आकर्षक एवं सभी सुविधायुक्त स्मार्ट क्षेत्र बनायेंगे। अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक समाप्त हुई। उक्त कार्यक्रम में महासमिति के उपाध्यक्ष राकेश त्यागी, डॉ. पशुपति पाण्डेय, सचिव आलोक मिश्र, सी. जी. नायर, कर्नल ए. एन. पाण्डेय, के के मौर्य, कोषाध्यक्ष पी. आर. पाण्डेय, रामदयाल मौर्य, शिव सेवक उपाध्याय, अरूण कुमार, रवि तोमर, अजय तिवारी, विनोद तिवारी, नंदनी मिश्रा, मोनिका कुमारी, डॉ. सुषमा तिवारी, बी. के. जोहरी, दीपा टण्डन, जे. एन मिश्र, बी.के. पाण्डेय, जे.एन. तिवारी आदि के साथ-साथ सम्बद्ध उप खण्ड समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।