प्रचार- प्रसार के अभाव में इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 में नामांकन की रफ़्तार धीमी, छात्र हित में नहीं चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक *प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24* में नामांकन की गति बहुत न्यून है,जिस पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक व स्टेट नोडल ऑफिसर उत्तर प्रदेश डॉ0महेंद्र देव ने नाराज़गी जाहिर करते हुए प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने अपने जनपदों में नामांकन की गति बढ़ाकर सम्मानजनक संख्या में नामांकन कराने के कड़े निर्देश दिए हैं.


जे0डी0 माध्यमिक कार्यालय लखनऊ के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों के नामांकन की स्थिति ★सीतापुर- अब तक सबसे अधिक- *482* नामांकन
★लखीमपुरखीरी- *262* नामांकन
★लखनऊ- *65* नामांकन
★रायबरेली- *52* नामांकन
★उन्नाव- *100* नामांकन
★हरदोई- *39* नामांकन

(टोटल कुल *1000* नामांकन)

डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस सत्र के नामांकन के लिए पोर्टल मई 2023 से ही खोल दिया गया था,लगभग 3 महीने के पश्चात भी नामांकन के आंकड़े पूरे मण्डल से कुल *1000* (एक हजार) ही हुए हैं जो बहुत कम हैं।
योजना में प्रत्येक जनपद से न्यूनतम एक हज़ार नामांकन की अपेक्षा की गई है।


जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को अन्तिम तिथि 31 अगस्त से पूर्व अपने- अपने जनपद से नामांकन के सम्मानजनक आंकड़े पूरे करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि इंसपायर अवार्ड मॉनक योजना में क्लास 6 से 10 तक के सभी बोर्ड के माध्यमिक व जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राओं के  नामांकन इन्सपायर अवार्ड मॉनक पोर्टल पर बनी स्कूल आई डी पर विद्यालय द्वारा करवाई जाती है,जिसमें छात्र छात्राओं के बेस्ट आइडियाज़ के न्यूनतम 150 शब्दों के लेख को अपलोड किया जाता है तथा प्रथम स्तर पर चयन होने पर प्रति छात्र प्रति मॉडल दस हजार रुपये उनके बैंक खाते में डी बी टी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किये जाते हैं, उन्हीं रुपयों से चयनित छात्र छात्रा अपने प्रोजेक्ट के मॉडल को मूर्त रूप देते हुए जनपद स्तर की प्रदर्शनी में मॉडल को शोकेश करते हैं।


डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के किसी भी विद्यालय को नामांकन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वो मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ से सम्पर्क कर सकते हैं।


डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय की ओर से *हेलो इन्सपायर हेल्पलाईन* खोली जाएगी जिस पर कोई भी विद्यालय इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 में नामांकन को लेकर शंका समाधान कर सकेंगे।नामांकन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त घोषित है अतः लखनऊ मण्डल के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल्स से अनुरोध है कि वो अपने अपने विद्यालय से पांच पांच नामांकन करने का कष्ट करें।

डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि इस योजना से छात्र- छात्राओं को अपने- अपने बेस्ट आइडियाज़ को प्रस्तुत कर लाभान्वित करना सबसे आसान है, प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय व परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल्स से अनुरोध है कि इस योजना में पांच- पांच नामांकन अवश्य करवाएं।