शिक्षा सेे होता है व्यक्तित्व विकास: डी एम
समाज में सौहार्द के साथ खुशहाली का सृजन होता है। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राएं भविष्य के कर्णधार हैं। शिक्षकों का दायित्व है कि बच्चों को सुयोग्य ऊर्जावान नागरिक बनाने के लिए उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार व आदर्श आचरण को ग्रहण करने की प्रेरणा दें। इस मौके पर डीएम ने विद्यालय के मेधावी छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की संगीतमय प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत कविता व प्रहसन की भी दर्शकों ने करतल ध्वनि से सराहना किया। प्रधानाध्यापिका प्रतिमा मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों को विद्यालय की शिक्षण पद्धति व प्रगति की जानकारी दी। समारोह में सीडीओ एम अरुन्मोली, उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी व खंड शिक्षा अधिकारी झंझरी समय प्रकाश पाठक ने भी संबोधित किया। लक्ष्मनपुर जाट के प्रधान बिन्देश्वरी प्रसाद पाल ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय