Gonda crime news  बाराही देवी मंदिर में महिला चैन स्नैचर गिरफ्तार

 

 
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। गोण्डा जनपद में शुक्रवार को दोपहर बाद बाराही देवी मंदिर में महिला चेन स्नेचरों के गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। उसके पास से स्नैचिंग की हुई सोने की एक चेन बरामद हुई है।
घटना के विषय में बताया जा रहा है संत कुमार सोनी की पत्नी बाराही देवी दर्शन करने आई थी कि अचानक दर्शन के दौरान लाइन में खड़े महिला चेन स्नेचरों के एक गिरोह ने उसे घेर लिया और उसकी सोने की चेन बड़ी सफाई के साथ काट ली। कुछ देर बाद उसको गले में चेन ना होने का एहसास हुआ तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहां पर मौजूद उप निरीक्षक चंद्र भूषण पांडे ने तत्काल सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसमें महिला चेन स्नेचरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में दिखाई पड़ी। 

तत्काल मेला स्थल को वहां पर तैनात महिलापुलिस कर्मियों ने सघन तलाशी ली जिसमें पहचान में आई महिला को पुलिस ने मेला स्थल से भागते हुए दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कई बार बदल बदल कर बताया। अंततोगत्वा उसकी पहचान श्याम प्यारी पत्नी दुलारे निवासी बोहिया थाना खोडारे जनपद गोंडा के रूप में हुई। गिरफ्तारकर्ता टीम में थानाध्यक्ष करूणाकर पांडे व उपनिरीक्षक चंद्र भूषण पांडे तथा महिला कांस्टेबल प्रेमलता व सीमा यादव की मुख्य भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया है।

गौरतलब है कि नवरात्रि में मेला प्रारंभ होने से पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बाराही देवी का दर्शन करने के बाद पूरे मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह से व्यवस्थित करते हुए कई महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर पुलिस कर्मियों को आने-जाने के रास्तों पर कड़ी निगरानी करते हुए सतर्क रहने का निर्देश दिया था। इसी का परिणाम है कि महिला चेन स्नेचर वारदात अंजाम देने के बाद भाग नहीं पाई।