नाका हिंडोला गुरुद्वारा में वैक्सीन लगवाइए   लंगर में प्रसाद  भी ग्रहण करें

लखनऊ के गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगी सबसे ज्यादा वैक्सीन
 

मेगा वैक्सीनेशन ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 1068 को लगी वैक्सीन

(आर एल पाण्डेय)
 लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 प्लस और 45 प्लस के लोगों को मिलाकर 1068 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जो कि रिकॉर्ड है। लखनऊ के वैक्सीनेशन केंद्रों में यह सर्वाधिक है।


लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीन लगाने वालों में बहुत बड़ी संख्या  महिलाओं की भी होती है। महिलाओं को गुरुद्वारा साहिब में भरोसा, सुरक्षा और सम्मान का एहसास होता है इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं वैक्सीन लगवाने के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आ रही हैं.


गुरूद्वारा साहिब में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था का प्रबंध सतपाल सिंह , हरविंदर पाल सिंह नीटा, हरमिंदर सिंह टीटू, कुलदीप सिंह सलूजा के साथ खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक भी कर रहे हैं ताकि वैक्सीन लगवाने आने वालों को कोई असुविधा न हो।लंगर की व्यवस्था भी जारी है।उक्त जानकारी मीडिया मैनेजर जसबीर सिंह ने दी। सरदार रंजीत सिंह ने बताया कि जून से ही मेगा वैक्सीनेशन सेंटर चल रहा है।