Gonda Viral video को पूर्व सपा विधायक ने बताया इसे एडिट कर चलाया गया मेरी आवज नही 

 

 Block pramukh election gonda गोंडा सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपने समर्थकों से लाठी डंडे लेकर चलने की बात कर रहे हैं जिसमें वो पीछे से बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी वीडियो में गाड़ी में लाठी रखने की तस्वीर है एवं पूर्व विधायक के काफिले के साथ सड़क पर लोग लाठी डंडे लेकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं ये वीडियो कल 8 जुलाई का बताया जा रहा है.

जिस दिन कटरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन हुआ है पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने इस वायरल वीडियो से पूरे तरीके से इंकार करते हुए कहा कि ये एडिट करके चलाया गया वीडियो है और ये मेरे विपछियो का मेरे खिलाफ साजिश है बड़े बड़े नेताओं का वीडियो एडिट करके चलता है ये टेक्निकल का जमाना है .

यह कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे हैं जो आज अपने लाव लश्कर के साथ ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए प्रचार में निकले थे गोंडा में पूर्व विधायक दुबे जी का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था  जिसमें यह उपस्थित कार्यकर्ताओं को लाठी डंडा लेकर चलने की बात बता रहे थे एक वीडियो में एक गाड़ी में लाठी रखते हुए दिखाई पड़ रहा है एक अन्य वीडियो में लाठी लिए लोग चलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं यह वीडियो बीते कल का बताया जा रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व विधायक ने एक सिरे से इनकार करते हुए कहा कि यह एडिट करके चलाया गया वीडियो है जो मेरे विपक्षियों की साजिश है मैंने ना ऐसा कोई भाषण दिया है ना मेरी आवाज है बड़े-बड़े नेताओं का एडिट करके वीडियो चलाया जाता है टेक्निकल का जमाना है।

आपको बताते चले कटरा बाजार में 7 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए पर्चा खरीदने के दौरान सपा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई थी पथराव लाठी डंडे भी चले थे।


बैजनाथ दूबे (पूर्व सपा विधायक-कटरा बाजार विधानसभा, गोंडा)