जन कल्याण समिति की बैठक में रक्षामंत्री को धन्यवाद देते हुए प्रकट किया गया आभार

 
Jankalyan samiti
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।    विवेक खंड 3 जन कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक  अभिषेक खन्ना,मीडिया प्रभारी के निवास 3/382 विवेक खंड में संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक के प्रस्तावों में कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक में सर्वप्रथम  सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एकता पार्क में जिम लगवाने हेतु धन्यवाद दिया गया।बैठक में जनहित में प्राप्त प्रस्तावों "अरुण कुमार को कार्यकारिणी सदस्य के पद पर अनुमोदन प्रदान करते हुए अतिक्रमण प्रभारी का दायित्व प्रदान किया गया, गोमती नगर की सभी नालियों को नालों से जोड़ा जाए, अगले महीने से कार्यकारिणी की बैठक महीने के दूसरे शनिवार को रखी जाए,

गोमती नगर के सभी लोग नगर निगम के अनुसार अपनी रैंप सही कर ले अन्यथा नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा, बिजली के बहुत से खंभे नीचे से बहुत ही जर्जर हालत में हो गए हैं और बिजली के खम्बो में तारो के जाल को हटाने के लिए संबंधित कार्यालय में शिकायत की जाए,विवेक खंड 4 एल डी ए मार्केट में देसी शराब की दुकान गवर्नमेंट के नॉर्म्स के अनुसार सही नहीं है,उसे हटाने की मांग की गई,फिजियोथेरेपी की आवश्यकता के दृष्टिगत रक्षा मंत्री  के पी०आर०ओ० डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला  ने अपने निवास स्थान पर कुछ जगह फिजियोथेरेपी के लिए दी है

जहां बहुत ही जल्द जनता के लिए फिजियोथैरेपी की सुविधा शुरू होने जा रही है जो मात्र ₹100 प्रतिदिन में सभी को मिलेगी। बैठक में  हरीश गुप्ता कोषाध्यक्ष, बी०डी०मिश्रा अध्यक्ष,  शिव विलास दुबे,  आर०पी० मिश्रा सचिव,  संजय निगम महासचिव, अभिषेक खन्ना मीडिया प्रभारी, आर०डी० राम, रतन श्रीवास्तव,  अरुण कुमार, शिव विलास दुबे, विनीत सक्सेना, सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।